दिल्ली छत्तीसगढ़ भवन में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक शुरू, टिकट आवेदनों पर हो रही चर्चा

author img

By

Published : Sep 5, 2022, 3:03 PM IST

Himachal Congress State Election Committee meeting
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक ()

दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ भवन में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक (Himachal Congress State Election Committee meeting) शुरू हो गई है. जिसमें प्रदेश के 68 विधानसभा क्षेत्रों से आए 1,347 आवेदनों पर चर्चा हो रही है. बैठक में पैनल बनाकर स्क्रीनिंग कमेटी में सूची बनाई जाएगी. प्रत्याशियों के नाम तय करने का फैसला केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक में होगा.

शिमला: हिमाचल में होने वाले विधानसभा चुनाव के (Himachal assembly election 2022)लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के चयन प्रक्रिया में जुट गई है. आवेदन आने के बाद सोमवार को दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ भवन में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक शुरू (Himachal Congress State Election Committee meeting) हो गई है. बैठक में विधानसभा टिकटों पर चर्चा की जा रही है. कुछ विधानसभा क्षेत्रों में टिकट को लेकर काफी खींचतान है. पार्टी के नेताओं में ही इसको लेकर सहमति नहीं बन रही है. कमेटी सभी नामों पर चर्चा कर रही है.

जिन सीटों पर कोई विवाद नहीं है वहां सिंगल नाम भेजा जाएगा, जबकि विवादित सीटों पर नामों का पैनल बनाकर स्क्रीनिंग कमेटी के लिए भेजा जाएगा. पार्टी सूत्रों के मुताबिक स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक 20 सितंबर तक आयोजित हो (Himachal Congress Screening Committee meeting) जाएगी. बताया जा रहा है कि कांग्रेस दो चरण में टिकट आवंटन करेगी. पहली सूची में 35 से 40 प्रत्याशी घोषित हो सकते हैं. जिन विधानसभा क्षेत्रों में विवाद है, वहां के प्रत्याशी बाद में घोषित होंगे.

बैठक में अध्यक्ष प्रतिभा सिंह सहित आनंद शर्मा, मुकेश अग्निहोत्री, सुखविंद्र सुक्खू, विप्लव ठाकुर, आशा कुमारी, कौल सिंह ठाकुर, कुलदीप सिंह राठौर, धनीराम शांडिल, रामलाल ठाकुर मौजूद रहेंगे. इनके अलावा कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन, राजेंद्र राणा, विनय कुमार, चंद्र कुमार, रजनीश किमटा, हर्षवर्द्धन चौहान, कुलदीप कुमार, जगत सिंह नेगी, सुरेश चंदेल, सुधीर शर्मा, राजेश धर्माणी, अनिरुद्ध सिंह, रघुवीर सिंह बाली, गोकुल बुटेल, जैनब चंदेल, अनुराग शर्मा, निगम भंडारी और छत्तर सिंह ठाकुर भी बैठक में शामिल होंगे.

मौजूदा विधायकों की टिकट नहीं कटेगी: पार्टी सूत्रों ने बताया कि मौजूदा विधायकों की टिकट नहीं कटेगी, यह तय है. जहां विवाद है, वहां प्रत्याशियों का पैनल बनाया जाएगा, जिस पर हाईकमान निर्णय लेगा. प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति का दायित्व रहेगा कि (Ticket allotment in Himachal Congress) वह प्रमुख नाम का चयन करके गुण व दोष के साथ (Himachal Congress Ticket List) अपनी अनुशंसा करे.

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के CM हिमाचल की जनता को गारंटी देने से पहले अपने राज्य की मांगों को करें पूरा: सुरजीत ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.