ETV Bharat / city

उपचुनाव में मिली हार से होश में आई सरकार, डैमेज कंट्रोल के लिए एक्साइज ड्यूटी की कम: कुलदीप राठौर

author img

By

Published : Nov 5, 2021, 6:12 PM IST

Updated : Nov 5, 2021, 6:22 PM IST

केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने के बाद प्रदेश सरकार की ओर से वैट करने पर कांग्रेस ने तंज कसा है. हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (himachal congress president kuldeep singh rathore) ने शिमला में कहा कि उपचुनाव में भाजपा की बड़ी हार हुई है. डैमेज कंट्रोल के लिए केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम किया है, जिससे लोगों को बड़ी राहत मिली है. कांग्रेस पार्टी ने लगातार महंगाई को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की है और आगे भी जनता के मुद्दे कांग्रेस उठाती रहेगी.

kuldeep rathore targeted state and central government
हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर

शिमला: हिमाचल सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने पर कांग्रेस ने चुटकी ली है. इस फैसले को उपचुनाव में डैमेज कंट्रोल करार दिया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (himachal congress president kuldeep singh rathore) ने कहा कि उपचुनाव में भाजपा की डबल इंजन की बेलगाम सरकार को जनता ने लगाम लगाई है, जिसके चलते केंद्र सरकार को पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी (excise duty on petrol diesel) कम करनी पड़ी है. प्रदेश सरकार ने भी वैट कम किया है, जिससे बढ़ती तेल की कीमतों में थोड़ी गिरावट आई है. लोगों को थोड़ी राहत मिली है, लेकिन अभी कीमतें बहुत अधिक है.

कुलदीप राठौर ने कहा कि सरकार ने रसोई गैस के दामों में कोई कमी नहीं की है. उन्होंने कहा कि आज देश में रसोई गैस एक हजार से ऊपर मिल रही है, जबकि मनमोहन सिंह सरकार के समय यही गैस 400 व 500 रुपये की दर से मिलता था. इसपर सरकार सब्सिडी भी प्रदान करती थी. उन्होंने कहा कि आज गैस पर सब्सिडी पूरी तरह बंद कर दी गई है. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि गैस सिलेंडर के मूल्यों में कमी करते हुए इस पर फिर से सब्सिडी बहाल की जाए.

वीडियो.

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि आज किसानों की कोई बात नहीं सुनी जा रही है. तीन काले कृषि कानूनों को लेकर किसान पिछले एक साल से सड़कों पर बैठे हैं. उन्होंने कहा कि किसानों के ऋण माफ नहीं किये गए, जबकि बड़े उद्योगपतियों के बड़े-बड़े ऋण माफ किये गए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा पूंजीपतियों का पूरा सरंक्षण कर रही है.

कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रदेश में पेट्रोल और डीजल पर से वैट और कम किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों की अपेक्षा प्रदेश में इसकी दरें बहुत ज्यादा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस भाजपा के हर जनविरोधी नीतियों और निर्णयों का डट कर विरोध करती रहेगी. उन्होंने कहा कि इस शानदार जीत के बाद भी कांग्रेस अपनी विपक्ष की भूमिका मजबूती से निभाएगी.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने साबित कर दिया कि पार्टी के पास विचारधारा भी है और नेता भी: आशा कुमारी

ये भी पढ़ें: राजधानी शिमला में वेस्ट बोतलों के ढक्कन से बनी 'ग्रेट वॉल' के दीदार के लिए पहुंच रहे देश-विदेश के सैलानी

Last Updated : Nov 5, 2021, 6:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.