ETV Bharat / city

हिमाचल कांग्रेस व्यक्तिगत प्रचार से परेशान, होर्डिंग, बैनर लगाने के लिए लेना होगी परमिशन, नहीं तो होगा एक्शन

author img

By

Published : Jul 7, 2022, 8:09 AM IST

Updated : Jul 7, 2022, 8:26 AM IST

विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है, लेकिन कांग्रेस अपने ही नेताओं और कार्यकर्ताओं के व्यक्तिगत प्रचार-प्रसार से परेशान है. इसी के मद्देनजर प्रदेश कांग्रेस के प्रचार एवं प्रकाशन कमेटी ने होर्डिंग, बैनर लगाने पर रोक लगा (Himachal Congress bans personal campaign) दी है. अगर कोई पार्टी कार्यकर्ता होर्डिंग लगाना चाहता है तो उसे परमिशन लेना होगी. नहीं तो उसपर एक्शन लिया जाएगा.

हिमाचल कांग्रेस नेता सुधीर शर्मा
हिमाचल कांग्रेस नेता सुधीर शर्मा

शिमला : हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों, नेताओं एवं कार्यकर्ताओं पर अपने नाम से होर्डिंग, बैनर, पेंटिंग, वॉल पेंटिंग मीडिया विज्ञापन या किसी अन्य माध्यम से अपना व्यक्तिगत प्रचार एवं प्रसार करने पर तत्काल प्रभाव से (Himachal Congress bans personal campaign) रोक लगा दी है. यह निर्देश प्रदेश कांग्रेस के प्रचार एवं प्रकाशन कमेटी के अध्यक्ष सुधीर शर्मा ने जारी कर दिए है.

पार्टी की विचारधारा का प्रचार-प्रसार: सुधीर शर्मा ने बताया कि हिमाचल कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों को निर्देश जारी कर कहा गया है कि वह व्यक्तिगत प्रचार से बचकर पार्टी की विचारधारा के प्रचार- प्रसार पर ध्यान केंद्रित करें. उन्होंने कहा कि पार्टी सदस्यों को पार्टी संबंधित प्रचार या मीडिया प्रकाशन के लिए भी आधिकारिक कमेटी से अनुमति लेना अनिवार्य होगा. सुधीर शर्मा का मानना है कि कुछ क्षेत्रों में पाया गया कि कुछ पदाधिकारी जाने-अनजाने पार्टी हित से हट कर व्यक्तिगत प्रचार में संलिप्त पाए गए. इसी को देखते हुए यह फैसला लिया गया.

व्यक्तिगत प्रचार मिला तो होगा एक्शन: उन्होंने कहा कि प्रत्येक पदाधिकारी, नेता एवं कार्यकर्ता अपने क्षेत्र एवं बूथ को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करें, क्योंकि बूथ की जीत ही प्रदेश की जीत होगी. सुधीर शर्मा ने कहा कि पार्टी के प्रचार-प्रसार एवं प्रकाशन के लिए जो आधिकारिक कमेटी गठित की गई वह यह सुनिश्चित करने में लगी है कि कांग्रेस पदाधिकारी पार्टी हित में न कि व्यक्तिगत हित में जनता के रूबरू हों. उन्होंने कहा कि निर्देश जारी होने के बाद भी यदि कोई नेता, पदाधिकारी या कार्यकर्ता व्यक्तिगत प्रचार-प्रसार में संलिप्त पाया जाएगा तो ठोस कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

नेता प्रतिपक्ष के होर्डिंग पर संज्ञान: सुधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस एकजुट है और मजबूती से आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सत्ता में काबिज होगी. बता दें हिमाचल कांग्रेस के कई नेताओं के व्यक्तिगत होर्डिंग कई जगह लगाए गए थे ,जिसमें नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री का होल्डिंग परमाणु में जगह-जगह लगाया गया था, इसको लेकर कांग्रेस ने संज्ञान लिया और इस तरह के होर्डिंग लगाने पर पूरी तरह से रोक लगाने का फैसला किया गया.

ये भी पढ़ें : आशा कुमारी ने अपनी ही पार्टी के MLA को पूर्व मुख्यमंत्री बता जिंदा रहते दे दी श्रद्धांजलि, मांगी माफी

Last Updated :Jul 7, 2022, 8:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.