ETV Bharat / city

पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला, CM और भाजपा अध्यक्ष राज्यपाल को सौंपेंगे ज्ञापन

author img

By

Published : Jan 8, 2022, 7:40 PM IST

Trilok Jamwal
त्रिलोक जम्वाल

हिमाचल भाजपा ने पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक को अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र करार दिया है. वहीं, अब भाजपा इस मुद्दे (PM modi security breach) पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप के नेतृत्व में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को ज्ञापन सौंपने जा रही है. भाजपा का कहना है कि ज्ञापन सौंप कर पंजाब घटनाक्रम के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जाएगी.

शिमला: हिमाचल भाजपा ने पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक को अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र करार दिया है. भाजपा महामंत्री त्रिलोक जम्वाल के अनुसार यह अंतरराष्ट्रीय योजना के तहत (PM modi security breach in Punjab) कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के इशारे पर पंजाब सरकार ने प्रधानमंत्री के खिलाफ षड्यंत्र रचा गया है.

त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप के नेतृत्व में भाजपा का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को ज्ञापन सौंपेगा और पंजाब (Trilok Jamwal on Punjab government) घटनाक्रम के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करेगा. उन्होंने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और यहां प्रधानमंत्री पूरे देश का नेता होता है.

संवैधानिक व्यवस्था के तहत राज्य के दौरे के दौरान राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की सुरक्षा का जिम्मा उसी राज्य का होता है. पंजाब सरकार ने इस जिम्मेदारी के साथ खिलवाड़ किया है. जोकि पूरी तरह (Himachal BJP on PM modi) दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के समय पुलिस के मुखिया का उपस्थित न होना और इस घटना के बाद मुख्यमंत्री द्वारा फोन न उठाना, कोई सामान्य घटना नहीं है.

उन्होंने आरोप लगाया कि जब प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से रैली स्थल के लिए जा रहे थे, तो उस समय प्रदेश सरकार के डीजीपी और चीफ सेक्रेटरी से लेकर जिला स्तर तक का कोई भी (Himachal BJP protest against congress) अधिकारी साथ में मौजूद नहीं था. इससे यह एक सोची समझी साजिश प्रतीत होती है. बता दें कि इससे पहले भी इस घटना के विरोध में हिमाचल भाजपा लगातार प्रदर्शन करती आ रही है.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में कोरोना के बढ़ते मामले प्रशासन के लिए बने चुनौती, निगरानी कमेटी को फिर से सक्रिय करने के आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.