ETV Bharat / city

हॉली लॉज बनाम सुक्खू, अग्निहोत्री वर्सेज कौल सिंह, गुटबाजी से फोन पर ही फाइनल हो रहे कांग्रेस में टिकट

author img

By

Published : Oct 7, 2022, 9:17 PM IST

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) से पहले टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस में गुटबाजी जारी है. वहीं, कांग्रेस में टिकट बंटवारे पर चल रही सियासत पर हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने विपक्ष पर जमकर तंज कसा है. सुरेश कश्यप ने कहा है कि कांग्रेस में हॉली लॉज बनाम सुखविंद्र सिंह सुक्खू और मुकेश अग्निहोत्री बनाम कौल सिंह ठाकुर तथा रामलाल ठाकुर की आपसी कलह में फोन पर ही टिकटों को फाइनल किया जा रहा है

Himachal BJP President Suresh Kashyap
हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप

शिमला: हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप (Himachal BJP President Suresh Kashyap) ने कांग्रेस पर तंज कसा है. सुरेश कश्यप ने कहा कि कांग्रेस में गुटबाजी चरम पर है और फोन पर टिकट फाइनल हो रहे हैं. सुरेश कश्यप ने कहा कि, कांग्रेस में होली लॉज बनाम सुखविंद्र सिंह सुक्खू और मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri VS Sukhwinder Sukhu) बनाम कौल सिंह ठाकुर तथा रामलाल ठाकुर की आपसी कलह में फोन पर ही टिकटों को फाइनल किया जा रहा है.

सुरेश कश्यप ने दावा किया कि इस बार न तो रामपुर और न ही रोहड़ू में कांग्रेस बचेगी. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप का कहना है कि कांग्रेस नेताओं में आंतरिक कलह और नेतृत्व की कमजोरी के कारण फोन पर ही टिकट बांटे जा रहे हैं. सुरेश कश्यप ने कांग्रेस विधायक सुखविंद्र सिंह सुक्खू के उस बयान को हास्यास्पद बताया, जिसमें उन्होंने कहा था कि पार्टी में 40 टिकट फाइनल हो गए हैं और प्रत्याशियों को फोन पर सूचना दी जा चुकी है. (Suresh Kashyap on ticket distribution in Congress )

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के पास केंद्र से लेकर राज्य स्तर पर न तो कोई नेता है और न ही नेतृत्व. इसके साथ-साथ कांग्रेस में हॉली लॉज बनाम सुक्खू, मुकेश बनाम कौल सिंह और रामलाल ठाकुर की गुटबाजी की वजह से ही फोन पर टिकट फाइनल हो रहे हैं. हालत ये है कि प्रदेश को गारंटी दे रही कांग्रेस अपने नेताओं को टिकट की गारंटी नहीं दे पा रही. (Suresh Kashyap attacks on Congress)

सुरेश कश्यप ने कहा कि कांग्रेस लोगों के सामने यह बता नहीं पा रही है कि किस-किस को टिकट दिया है. यह दर्शाता है कि कांग्रेस के पास ऐसा कोई चेहरा नहीं है जिसे जनता के बीच ला सके. सुरेश कश्यप ने विपक्ष पर सियासी हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह सिर्फ रामपुर और शिमला ग्रामीण विधानसभा सीट (Shimla Rural Assembly seat) बचाने में लगी हुई हैं.

उन्होंने कहा कि प्रतिभा सिंह तो यहां तक कह रही हैं कि, रामपुर में कांग्रेस जीतनी चाहिए, भले पूरे प्रदेश में हार जाए. इससे पता चलता है कि कांग्रेस अध्यक्ष को भी पार्टी की हार का यकीन है. कश्यप ने दावा किया कि इस बार रामपुर हो या रोहड़ू, कांग्रेस कहीं पर भी नहीं बचेगी. इन क्षेत्रों में भी इस बार रिवाज बदलना तय है. सुरेश कश्यप ने कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की लोकप्रियता को देख कांग्रेस ने पहले हार मान ली है.

ये भी पढ़ें: क्या कांग्रेस में घुट रहा है नेताओं का दम, भाजपा में आश्रय को मजबूर क्यों हिमाचल के कांग्रेसी

ये भी पढ़ें: 'महिला सम्मान के प्रति कांग्रेस का है दोहरा चरित्र, हिमाचल में बनेगी बीजेपी की सरकार'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.