ETV Bharat / city

Himachal Vidhan Sabha Monsoon Session 2022, भाजपा विधायक दल की बैठक आज

author img

By

Published : Aug 9, 2022, 8:23 AM IST

भाजपा विधायक दल की बैठक आज
भाजपा विधायक दल की बैठक आज

बुधवार से शुरू होने वाले विधानसभा के मानसून सत्र (Himachal Vidhan Sabha Monsoon Session 2022) से पहले आज भाजपा विधायक दल की बैठक (Himachal BJP Legislature Party meeting today) राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ (State Guest House Peterhof) में होगी. जानकारी के अनुसार सत्ता पक्ष पूरी तैयारी के साथ इस सत्र में आएगा. विभागों से कांग्रेस सरकार के समय के विकासात्मक आंकड़ों को भी एकत्र किया गया है.

शिमला: बुधवार से शुरू होने वाले विधानसभा के मानसून सत्र (Himachal Vidhan Sabha Monsoon Session 2022) से पहले आज भाजपा विधायक दल की बैठक (Himachal BJP Legislature Party meeting today) राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ (State Guest House Peterhof) में होगी. आज शाम होने वाली इस बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) सहित तमाम भाजपा विधायकों को मौजूद रहने का संदेश संसदीय कार्य मंत्री की तरफ से दे दिया गया है. इस बैठक में भाजपा विधानसभा में अपना रुख तय करेगी. जानकारी के अनुसार सदन में भाजपा पूरी तरह से आक्रामक रुख अपनाएगी. इस बारे में भी विधायकों को जानकारी दी जाएगी.
सत्ता पक्ष आएगा तैयारी के साथ: जानकारी के अनुसार सत्ता पक्ष पूरी तैयारी के साथ इस सत्र में आएगा. विभागों से कांग्रेस सरकार के समय के विकासात्मक आंकड़ों को भी एकत्र किया गया है. सीएम जयराम ठाकुर विधानसभा में इन आंकड़ों को रखेंगे और वर्तमान कार्यकाल से तुलना भी करेंगे. इसके अलावा कांग्रेस कार्यकाल की घोषणाओं का डाटा भी एकत्र किया गया है. इनमें से अधिकतर काम ऐसे हैं जिनको वर्तमान सरकार ने पूरा किया है. भाजपा उसका श्रेय भी सदन के माध्यम से लेना चाहेगी. सीएम जयराम ठाकुर पीटरहॉफ में होने वाली भाजपा विधायक दल की बैठक में इन सब मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

367 प्रश्न विधानसभा सचिवालय को मिले: इस बार विधानसभा के मानसून सत्र के लिए सदस्यों से कुल 367 प्रश्न विधानसभा सचिवालय को मिले हैं ,जिसमें तारांकित प्रश्नों की संख्या 228 है (167 Online व 61 Offline) तथा अतारांकित प्रश्नों की संख्या 139 (85 online व 54 offline) है. इसके अतिरिक्त सदस्यों से नियम-62 के अंतर्गत 2 सूचनाएं, नियम-130 के अंतर्गत 3 सूचनाएं तथा नियम-101 के तहत एक सूचना प्राप्त हुई है.

कल से विधानसभा का सत्र: 13वीं विधानसभा का 15 वां सत्र 10 अगस्त, 2022 को सुबह 11 बजे शुरू होगा. इस सत्र में कुल 4 बैठकें होंगी, 10 अगस्त को सदन में शोकोदगार प्रस्तुत किये जाएंगे. 11 अगस्त को गैर सरकारी सदस्य कार्य दिवस के लिए निर्धारित किया गया, जबकि 13 अगस्त शनिवार को भी सत्र का आयोजन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.