ETV Bharat / city

AAP अध्यक्ष सुरजीत ने सीएम जयराम से मांगे 10 सवालों के जवाब, कहा: हिमाचल में अब दिल्ली मॉडल की मांग

author img

By

Published : Jul 17, 2022, 10:09 AM IST

आम आदमी पार्टी हिमाचल के प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत ठाकुर (Himachal Aam Aadmi Party) ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से जनता के 10 सवालों के जवाव मांगे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता अब जयराम सरकार से तंग आ गई है. ऐसे में उन्होंने सत्ता परिवर्तन का मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि बीते 5 सालों में प्रदेश में कोई विकास नहीं हुआ है. न शिक्षा में कोई सुधान हुआ है, न स्वास्थ्य में और न ही सड़कों की हालत सुधरी है. ऐसे में प्रदेश की जनता ने अब भाजपा को सत्ता से बाहर निकालने का मन बना लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

आम आदमी पार्टी हिमाचल
आम आदमी पार्टी हिमाचल

शिमला: आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदेश भर में निकानी गई बदलाव यात्रा (AAP Badlav yatra in Himachal) का शनिवार को समापन हो गया. ये यात्रा प्रदेश के सभी 12 जिलों की 68 विधानसभा क्षेत्रों से निकाली गई, जिसमें आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 8,100 गांव, 136 रोड शो और 9,642 किलो मीटर का सफर तय कर प्रदेश की जनता से संपर्क किया. इस यात्रा के दौरान हर विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव जाकर आप कार्यकर्ताओं ने जनता से संपर्क साधा और उनकी समस्याएं भी सुनी.

आम आदमी पार्टी ने इन्हीं समस्याओं का जवाब अब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग है. शनिवार को शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान आम आदमी पार्टी हिमाचल के प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत ठाकुर (Himachal Aam Aadmi Party) ने कहा कि लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए आप प्रदेस सरकार से 10 सवाल पूछना चाहती है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार की काफी जरूरत है. आज स्कूलों की हालत जर्जर है, जहां स्कुल है वहां टीचर नहीं है. अस्पतालों में डॉक्टर नहीं है, मरीज छोटे अस्पतालों में रेफर किए जा रहे हैं. ऐसे में अन्य अस्पतालों की क्या स्थिति होगी, इसका अंदाजा इन्हीं बोतों से लगाया जा सकता है.

आम आदमी पार्टी हिमाचल के प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत ठाकुर.

उन्होंने कहा कि प्रदेश के कई गांव तो ऐसे हैं जहां 10वें दिन पानी मिल रहा है. सड़कों की हालत खराब है. बागवानों के सेब बहुत कम दाम पर बेच उन्हें नुकसान पहुंचाया जा रहा है. इस तरह की स्थिति में आखिर कब सुधार आएगा. उन्होंने कहा कि लोग चाहते हैं कि केजरीवाल का दिल्ली मॉडल हिमाचल में भी लागू हो, ताकि प्रदेश का विकास हो सके. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को जनता के इन सवालों के जवाब देने ही (Surjit Thakur on CM Jairam) होंगे. नहीं तो आगामी विधानसभा चुनाव में जनता उन्हें सत्ता से बाहर कर देगी.

AAP ने CM से पूछे ये सवाल...

  • शिक्षा व्यवस्था में कब होगा सुधार?
  • अन्य राज्यों की प्यास बुझाने वाले राज्य के लोग क्यों हैं प्यासे?
  • सड़कों की स्थिति कब सुधरेगी?
  • पर्यटन को कब विकसित किया जाएगा?
  • किसानों और बागवानों को उनके हक और फलों व फसलों के उचित दाम कब मिलेंगे?
  • बेसहारा व जंगली जानवरों से कब राहत मिलेगी?
  • स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति कब सुधरेगी?
  • 14 लाख बेरोजगारों को कम रोजगार मिलेगा?
  • फोरलेन का वादा क्या जुमला ही रहेगा?
  • केंद्रीय विश्वविद्यालय का कब अपना कैंपस होगा?
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.