ETV Bharat / city

75th Independence Day: हिमाचल के 14.83 लाख घरों में लहराएगा तिरंगा, CM जयराम का तिरंगे के साथ सेल्फी का आग्रह

author img

By

Published : Jul 19, 2022, 8:30 AM IST

हिमाचल प्रदेश में आजादी के 75 साल पर 13, 14 व 15 अगस्त को हर घर पर तिरंगा फहराया (har ghar tiranga abhiyan in himachal )जाएगा. 14.83 लाख घरों के अलावा सरकारी इमारतों, शैक्षणिक संस्थानों व निजी संस्थानों में आम जनता की भागीदारी से राष्ट्र ध्वज फहराया जाएगा. सीएम जयराम ठाकुर ने सभी जिलों के उपायुक्तों और एसपी को इसको लेकर दिशा-निर्देश दिए.

Tricolor campaign at every house in Himachal
Tricolor campaign at every house in Himachal

शिमला: हिमाचल प्रदेश में 13, 14 व 15 अगस्त को हर घर पर तिरंगा फहराया (har ghar tiranga abhiyan in himachal) जाएगा. प्रदेश के 14.83 लाख घरों के अलावा सरकारी इमारतों, शैक्षणिक संस्थानों व निजी संस्थानों में आम जनता की भागीदारी से राष्ट्र ध्वज फहराया जाएगा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला में सोमवार को आजादी का अमृत महोत्सव आयोजन के तहत हर घर तिरंगा अभियान को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए. सभी जिलों के डीसी व एसपी के साथ वर्चुअल माध्यम से मीटिंग में सीएम जयराम ठाकुर ने हिमाचल के गठन के 75 साल के आयोजन और विशेष टीकाकरण अभियान को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किए.

हर घर में होना चाहिए तिरंगा: उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि सभी 14.83 लाख घरों, अधिकारिक भवनों, शैक्षणिक संस्थानों और निजी प्रतिष्ठानों में जन भागीदारी से 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराया जाए.मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने आजादी का अमृत महोत्सव में तिरंगे को सम्मान प्रदान करने के मकसद से हर घर तिरंगा अभियान आयोजित करने का निर्णय लिया है. सीएम ने कहा कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पंचायती राज संस्थाओं और शहरी निकायों के प्रतिनिधियों की सहभागिता तय की जाएगी. इसके अलावा स्वयं सहायता समूह, युवक मंडल, महिला मंडल और अन्य गैर सरकारी संगठनों को विस्तृत स्तर पर शामिल किया जाना चाहिए. सांस्कृतिक, सामाजिक और धार्मिक संगठनों को भी इसमें भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाए.

सोशल मीडिया का उपयोग किया जाए: सभी जिलों के डीसी के पास राष्ट्रीय ध्वज की उपलब्धता के लिए एक प्रभावी तंत्र विकसित किया जाए, इसके लिए अधिकारी काम करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की सभी सरकारी वेबसाइटों के होम पेज पर 22 जुलाई से राष्ट्रीय ध्वज दिखाई देना चाहिए. नागरिकों को भी फेसबुक, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया अकाउंट पर तिरंगा प्रदर्शित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए.

तिरंगे के साथ सेल्फी का आग्रह: उन्होंने लोगों को तिरंगे के साथ सेल्फी लेने का भी आग्रह किया. उन्होंने कहा कि बच्चे, बुजुर्ग, युवा मिल कर भारत माता के गौरव में गीत गाएं और जनता में देशभक्ति की भावना जागृत करने के लिए गांवों में तिरंगा लेकर प्रभात फेरी निकालें. सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग को भी विज्ञापन के माध्यम से इस आयोजन को बढ़ावा देने के लिए निर्देश जारी किए गए.

75 साल की विकास यात्रा होगी प्रदर्शित: मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश अपने अस्तित्व के 75 वर्ष मना रहा है, इसलिए राज्य के 75 स्थानों में जन सम्पर्क कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि यह आयोजन 15 दिनों की अवधि में होगा और प्रतिदिन 5 से 6 कार्यक्रम कराए जाएंगे. उन्होंने अधिकारियों को प्रदेश के विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को शामिल कर, इसे जन आन्दोलन बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पिछले 75 साल की विकास यात्रा को प्रदर्शित करने के लिए सभी आयोजन स्थलों पर प्रदर्शनियां भी लगाई जानी चाहिए.


कोविड बुस्टर डोज में रिकार्ड बनाए: मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने 15 जुलाई से 30 सितंबर तक लोगों को नि:शुल्क कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव नाम से एक नई पहल की भी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने टीके की पहली और दूसरी खुराक लगाने में बेहतरीन प्रदर्शन किया. इसलिए राज्य को एहतियाती खुराक लगाने में भी बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए. उन्होंने उपायुक्तों को टीकाकरण की एहतियाती खुराक लगाने के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए विशेष अभियान शुरू करने के निर्देश दिए.उन्होंने कहा कि इसके लिए शिक्षण संस्थानों में भी विशेष अभियान चलाया जाना चाहिए और इस संबंध में पंचायती राज संस्थाओं और शहरी स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों को शामिल किया जाना चाहिए. मीटिंग में सीएस आरडी धीमान सहित अन्य आला अफसर मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.