ETV Bharat / city

किन्नौर में हुई सीजन की पहली बर्फबारी, तापमान में आई गिरावट

author img

By

Published : Nov 16, 2020, 8:45 AM IST

डिजाइन फोटो
डिजाइन फोटो

जनजातीय जिला किन्नौर में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है. बर्फबारी के चलते तापमान में गिरवाट आई है. बर्फबारी और बारिश से किसानों को भी थोड़ी राहत मिली है. इस समय सेब के बगीचों में भी सिंचाई की आवश्यकता है. ऐसे में बागवानों ने राहत की सांस ली है.

किन्नौर: हिमाचल में मौसम का मिजाज बदल गया है. रविवार को कई हिस्सों में हल्की बर्फबारी हुई है. पर्यटन स्थल कुफरी में रविवार को सीजन की पहली बर्फबारी हुई. बर्फबारी होने से कुफरी में भारी संख्या में पर्यटक पहुंचे और बर्फबारी का लुत्फ उठाया.

वहीं, जनजातीय जिला किन्नौर में भी रविवार देर रात हल्की बारिश के साथ बर्फबारी हुई है. बर्फबारी के चलते तापमान में गिरवाट आई है. बाग-बगीचों में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है. करीब पांच महीने से इलाके में सूखा पड़ा था और आए दिन जंगलों में आगजनी की घटनाएं भी हो रही थी.

वीडियो रिपोर्ट

ऐसे में बर्फबारी और बारिश से किसानों को भी थोड़ी राहत मिली है. इस समय सेब के बगीचों में भी सिंचाई की आवश्यकता है. ऐसे में बागवानों ने राहत की सांस ली है. किन्नौर के छितकुल, सांगला, कल्पा, भावा वेली में 4 इंच बर्फबारी हुई है. हांगो, चुलिंग में 2 इंच, नेसङ्ग में साढ़े 3 इंच और कुनोचारनग में 3 इंच बर्फबारी हुई है.

बर्फबारी के चलते इन इलाकों में तापमान माइनस 7 डिग्री से नीचे गिर गया है. वहीं, दूसरे ग्रामीण क्षेत्रों में 2 इंच बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में हल्की-हल्की बारिश जारी है. अगर लगातार बारिश और बर्फबारी जारी रही तो शाम तक कई सड़कों पर आवाजाही बाधित हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.