ETV Bharat / city

हिमाचल कांग्रेस के सर्वे हो रहे मैनेज, बड़े नेता ने अपने रिश्तेदारों को सर्वे की जिम्मेदारी: सुभाष मगलेट

author img

By

Published : Sep 21, 2022, 10:30 PM IST

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) से पहले कांग्रेस में गुटबाजी खुलकर सामने आने लगी है. टिकट आवंट से पहले हिमाचल कांग्रेस की ओर से कराए जा रहे सर्वे पर चौपाल से कांग्रेस के पूर्व विधायक सुभाष मगलेट ने गंभीर आरोप लगाए हैं.

Subhash Maglet on himachal Congress survey
चौपाल से कांग्रेस के पूर्व विधायक सुभाष मगलेट

शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर कांग्रेस द्वारा सभी विधानसभा क्षेत्रों का सर्वे करवाए जा रहे है. उसी आधार पर टिकट देने के लिए दिल्ली में आज कांग्रेस की बैठक हुई, लेकिन कांग्रेस के पूर्व विधायक ने ही इस सर्वे पर सवाल खड़े कर दिए हैं. चौपाल से कांग्रेस के पूर्व विधायक सुभाष मगलेट ने कांग्रेस के नेताओं पर अपने रिश्तेदार को ही सर्वे करवाने के काम (Subhash Maglet on himachal Congress survey) देने के आरोप लगा दिए.

सुभाष मगलेट (Former Congress MLA from Chaupal Subhash Magle) ने कहा कि कांग्रेस द्वारा इन दिनों उम्मीदवारों को लेकर सर्वे करवाए जा रहे हैं, लेकिन हैरानी की बात है कि कुछ कांग्रेस के एक बड़े नेता ने अपने ही भांजे को सर्वे का काम दिया है, जो हिमाचल सहित चौपाल में भी सर्वे कर रहे हैं. प्रदेश में अपने नेताओं को आगे करने के लिए फर्जी सर्वे किए जा रहे है, जोकि पार्टी के आंखों में धूल झोकने का काम किया जा रहा है. इन सर्वे को कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी में भी रखा जा रहा है.

चौपाल से कांग्रेस के पूर्व विधायक सुभाष मगलेट

उन्होंने कहा कि इससे पहले उत्तराखंड में भी ऐसा ही हुआ था. जब वे दो जिलों के ऑब्जर्वर थे तो कुछ नेताओं ने सर्वे को मैनिज करवाया और जो जितने वाले उम्मीदवार थे उन्हें सर्वे में पीछे बता कर दूसरे को टिकट दी गई जिससे वहां पर कांग्रेस हार गई. सुभाष मगलेट का कहना है कि उत्तराखंड जैसी स्थिति हिमाचल में न हो इसके लिए सही सर्वे किए जाने चाहिए.

उन्होंने कहा कि यहां भी कुछ नेता अपने लोगों को एडजस्ट करने के लिए सर्वे मैनेज (Subhash Maglet on himachal Congress survey) करवा रहे हैं. जबकि राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी राहुल गांधी ने विश्वास करके सर्वे का काम दिया है. ताकि टिकट आवंटन सही तरीके से हो और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने. लेकिन कुछ नेता उनकी आंखों में धूल झोकने का काम कर रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस का टिकट आवंटन (ticket distribution in congress) सही नहीं होगा. उन्होंने सोनिया गांधी और राहुल गांधी से ऐसी टीम सर्वे करवाने के लिए भेजने का आग्रह किया जो न तो प्रदेश नेताओं को जानते हो न ही जो प्रभारी लगाए गए हैं उन्हें जानते हो. ताकि प्रदेश में सही टिकट आवंटन हो सके.

ये भी पढ़ें: राहुल-प्रियंका पर दिए बयान पर प्रतिभा सिंह की सफाई, गांधी परिवार को बताया अपनी फैमिली का हिस्सा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.