ETV Bharat / city

प्रदेश में फिर करवट बदलेगा मौसम, आगामी दो दिन बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

author img

By

Published : Oct 31, 2021, 5:52 PM IST

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट बदलने वाला है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश में आगामी दो दिनों तक मौसम खराब रहने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा कि एक नवंबर से हिमाचल समेत पूरे पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव होगा और ऊपरी क्षेत्रों में बारिश बर्फबारी की संभावना है.

forecast-of-rain-and-snow-for-two-days-in-himachal-pradesh
फोटो.

शिमला: हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट बदलने वाला हैं. प्रदेश में आगामी दो दिन मध्य व उच्च पर्वतीय भागों में एक और दो नवंबर को बारिश-बर्फबारी की आशंका जताई गई है. इस दौरान हालांकि मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहेगा. बारिश-बर्फबारी के चलते तापमान में भी कमी आएगी. रविवार को शिमला सहित अधिकतर क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहा और धूप खिली रही, लेकिन मौसम ठंडा बना रहा और तापमान में एक दो डिग्री तक कमी आई है.

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा कि एक नवंबर से हिमाचल समेत पूरे पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव होगा और ऊपरी क्षेत्रों में बारिश बर्फबारी की संभावना है. जिसके बाद तीन और चार नवंबर को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है. उन्होंने कहा कि न्यूनतम तापमान में कमी आने से प्रदेश के कई क्षेत्रों में सुबह और शाम के समय मौसम में ठंडक बढ़ गई है. प्रदेश के न्यूनतम तापमान में सामान्य से एक से दो डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई है. केलांग का न्यूनतम तापमान माइनस 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

प्रदेश में तापमान की बात करें तो शिमला का न्यूनतम तापमान 8.4, सुंदरनगर 7.0, भुंतर 6.2, कल्पा 0.9, धर्मशाला 10.8, ऊना 11.5, नाहन 14.1, पालमपुर 9.0, सोलन 5.7, मनाली 2.8, कांगड़ा 11.4, मंडी 8.7, बिलासपुर 10.5, हमीरपुर 9.4, चंबा 8.4, डलहौजी 8.0, कुफरी 8.0, जुब्बड़हट्टी 10.6 और पांवटा साहिब 10.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: शिमला में होटल बिल को लेकर हुई खूनी झड़प, पर्यटक और होटल कर्मियों के बीच चले हॉकी स्टिक-डंडे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.