ETV Bharat / city

अब एक घंटे में दिल्ली से शिमला पहुंच सकेंगे सैलानी, 10 साल से बंद थी हवाई यात्रा सुविधा

author img

By

Published : Aug 25, 2022, 6:32 PM IST

Shimla Jubbarhatti Airport
शिमला के समीप जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट से जल्द होगी विमान सेवा की शुरुआत

लंबे समय के बाद आखिरकार 6 सितंबर से दिल्ली से शिमला के लिए विमान सेवा शुरू करने के लिए एलायंस एयर के फिक्स्ड विंग एयर क्राफ्ट एटीआर-42 (600) का उपयोग किया जाएगा. इस संबंध में हिमाचल के मुख्य सचिव आरडी धीमान ने कहा कि प्रदेश सरकार शिमला-धर्मशाला और शिमला-कुल्लू रूट पर 50 प्रतिशत सीटों को उचित रूप से अंडरराइट करेगी, जिसके लिए सैद्धांतिक तौर पर मंजूरी प्रदान की जा चुकी है.

शिमला: नियमित हवाई उड़ानों के लिए 2012 से बंद शिमला के समीप जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट अब जल्द शुरू होने जा रहा है. यहां 6 सितंबर से दिल्ली से शिमला के लिए उड़ानें (Delhi to Shimla flights) दोबारा शुरू करने के लिए एलायंस एयर के फिक्स्ड विंग एयर क्राफ्ट एटीआर-42 (600) का उपयोग किया जाएगा और शिमला को राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों कुल्लू और धर्मशाला से भी जोड़ा जाएगा.

शिमला के समीप जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट (Shimla Jubbarhatti Airport) में बड़े विमानों को भी लैंडिंग नहीं हो रही है. यहां हवाई पट्टी का विस्तार किया गया है. राज्य सरकार चाहती है कि जुलाई से यहां से हवाई उड़ानें नियमित तौर पर शुरू हो जाएं, लेकिन इसके आसार नहीं दिखते. यहां हवाई पट्टी के विस्तार पर सौ करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. जुब्बड़हट्टी में अब हवाई पट्टी 1189 मीटर की गई है.

पीएम मोदी ने 2017 में की थी उड़ान योजना की शुरुआत: गौरतलब है कि इसी हवाई अड्डे से पीएम नरेंद्र मोदी ने 2017 में उड़ान योजना शुरू की थी. यहां पूर्व में 75 करोड़ रुपये के वाइबल गैप फंडिंग को लेकर मामला लटका रहा था. हाईकोर्ट में एक याचिका में अदालत से सरकार को जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट शुरू (Flight service in Himachal) करने के आदेश जारी करने को कहा गया था. बाद में हवाई पट्टी के विस्तार का मामला आ गया. अभी यहां सिर्फ हेलीकॉप्टर की लैंडिंग होती है. यदि बड़े विमान उतरें तो पर्यटन को अपार लाभ होगा. दिल्ली से यहां की दूरी महज 55 मिनट में तय होगी. यहां से सेवाएं शुरू होने पर सालाना अकेले दिल्ली से शिमला दस लाख से अधिक सैलानियों की आमद होगी.

6 सितबंर से विमान सेवा की फिर से शुरुआत: हिमाचल के मुख्य सचिव आरडी धीमान (Himachal Chief Secretary RD Dhiman) ने कहा कि लगभग ढाई साल के लंबे अन्तराल के बाद 6 सितंबर से दिल्ली से शिमला के लिए उड़ानें दोबारा शुरू करने के लिए एलायंस एयर के फिक्स्ड विंग एयर क्राफ्ट एटीआर-42 (600) का उपयोग किया जाएगा और शिमला को राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों कुल्लू और धर्मशाला (Famous tourist places of Himachal) से भी जोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली-शिमला-दिल्ली रूट पर सप्ताह में सात दिन और शिमला-कुल्लू-शिमला के बीच सप्ताह में चार बार और धर्मशाला-शिमला के बीच सप्ताह में तीन बार यह उड़ानें संचालित की जाएंगी.

उड़ान सेवा शुरू करने के लिए हिमाचल सरकार ने दी मंजूरी: मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश सरकार शिमला-धर्मशाला और शिमला-कुल्लू रूट पर 50 प्रतिशत सीटों को उचित रूप से अंडरराइट करेगी, जिसके लिए सैद्धांतिक तौर पर मंजूरी प्रदान की जा चुकी है. पर्यटन विभाग इस संबंध में वित्त विभाग के साथ व्यापक चर्चा के बाद इसकी प्रक्रिया को अन्तिम रूप देगा. मुख्य सचिव ने कहा कि उड़ानों का संचालन शुरू करने के लिए प्रदेश सरकार ने सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है और इस संबंध में पर्यटन विभाग और एलायंस एयर के बीच जल्द ही समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: IPS रामेश्वर ठाकुर लोक सेवा आयोग के नए चेयरमैन बने, नोटिफिकेशन जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.