CONGRATULATIONS: अंडर-19 नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 के लिए शिमला की 5 बेटियों का चयन

author img

By

Published : Sep 26, 2022, 6:34 PM IST

Shimla 5 girls selected for Under 19 National Cricket Tournament in Chennai .
अंडर 19 नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 के लिए शिमला की 5 बेटियों का चयन. ()

अंडर-19 नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 (Under 19 National Cricket Tournament in Chennai) के लिए हिमाचल की टीम में शिमला जिले से पांच लड़कियों का चयन किया गया (Shimla 5 girls selected for Himachal Cricket team) है. यह टूर्नामेंट चेन्नई में आयोजिक किया जाएगा.

शिमला: चेन्नई में होने जा रहे अंडर 19 नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 (Under 19 National Cricket Tournament in Chennai) के लिए हिमाचल की टीम में शिमला जिले से पांच लड़कियों का चयन किया गया (Shimla 5 girls selected for Himachal Cricket team) है. अनाहिता दिग्विजय सिंह हिमाचल क्रिकेट टीम की सबसे कम उम्र की खिलाड़ी हैं. अनाहिता ताराहाल स्कूल की आठवीं कक्षा की छात्रा है, वह इससे पहले सीनियर चैलेंजर ट्रॉफी में भी इस साल खेल चुकी हैं.

उनका चयन धर्मशाला एकेडमी के लिए भी हुआ था. अनाहिता शिमला की मैहली में एक एकेडमी में बीते कुछ सालों से अभ्यास कर रही हैं. यह एकेडमी स्थानीय युवाओं ने खुद मिलकर बनाई है. अनाहिता की मानें तो कोरोनाकाल में उनको अभ्यास करने का मौका मिला, जिसकी बदौलत आज उनका चयन नेशनल टूर्नामेंट के लिए हुआ है. शिमला जिले से दूसरी खिलाड़ी कृतिका कंवर है जो अपना पहला नेशनल खेल रही (Shimla 5 girls selected for Under 19) हैं. देवांशी वर्मा का चयन भी नेशनल टूर्नामेंट के लिए किया गया है.

बीते साल भी उनका चयन टीम के लिए हुआ था और बाद में वह इंटर जोनल मैच में भी खेली. बाद में देवांशी को सीनियर टीम के लिए भी चुना गया. इस साल वे दूसरी बार हिमाचल की अंडर 19 टीम के लिए चयनित हुई (Under 19 National Cricket Tournament 2022) है. शिमला जिले से चौथी खिलाड़ी कुशी चौहान है जो कि अंडर 19 टीम के लिए तीसरी बार चयनित हुई हैं और चौपाल की मनीषा रावत भी दूसरी बार नेशनल टूर्नामेंट के लिए चयनित हुई हैं.

ये भी पढ़ें: ठियोग में रस्साकसी में महिलाओं ने दिखाया दम, सांस्कृतिक कार्यक्रम में बनकोटी की महिलाओं ने मारी बाजी

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.