ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री जयराम के सुरक्षा घेरे को चीर फरियाद लेकर पहुंची बुजुर्ग महिला, रोते-रोते मांगी मदद

author img

By

Published : Dec 1, 2021, 6:35 PM IST

बुधवार शाम को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) एक आयोजन में भाग लेने के लिए रिज मैदान आए थे. जैसे ही उनका काफिला चर्च के पास रुका तो सुरक्षा घेरे को चीरकर बुजुर्ग महिला रोते-रोते सीएम जयराम ठाकुर (Elderly woman sought help from CM) को पुकारने लगी. मुख्यमंत्री ने संवेदनशीलता के परिचय देते हुए सुरक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि महिला को आने दिया जाए.

elderly-woman-sought-help-from-cm-jairam-thakur-in-shimla
फोटो.

शिमला: सत्ता का संवेदनशील चेहरा बुधवार शाम को शिमला के रिज मैदान पर नजर आया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) एक आयोजन में भाग लेने के लिए रिज मैदान आए थे. जैसे ही उनका काफिला चर्च के पास रुका तो सुरक्षा घेरे को चीरकर बुजुर्ग महिला रोते-रोते सीएम जयराम ठाकुर (Elderly woman sought help from CM) को पुकारने लगी.

मुख्यमंत्री ने संवेदनशीलता के परिचय देते हुए सुरक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि महिला को आने दिया जाए. यह महिला अपने साथ कुछ कागजात लाई थी और इलाज के संदर्भ में मदद चाह रही थी. हालांकि इस महिला को सरकार द्वारा पहले भी कुछ आर्थिक मदद दी गई थी, लेकिन वह इलाज की निश्चित राशि (Elderly woman complaint to CM) मांग रही थी. मुख्यमंत्री ने महिला के आवेदन पत्र को लिया और उस पर नोट डालकर संबंधित अधिकारियों को सौंपा.

वीडियो.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने महिला से पूछा कि क्या उसे पहले मदद मिली है? रोते हुए महिला ने (CM jairam Elderly Lady Help Shimla) बताया कि उसे पहले मदद मिली है साथ ही कहा कि इलाज के लिए एक लाख की राशि चाहिए. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने महिला के साथ परिजनों को सचिवालय आकर औपचारिकताएं पूरी करने को कहा.

फरियाद लेकर आई महिला को रोकने के लिए सुरक्षा अधिकारी वहां खड़े थे, लेकिन महिला ने सुरक्षा अधिकारियों की बाहों के बीच से हाथ जोड़कर मुख्यमंत्री से पूरी मदद का आश्वासन चाहा. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कहा कि उक्त आवेदन पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए. उन्होंने महिला को भरोसा दिलाया कि उसकी जरूरत को लेकर सरकार हर संभव मदद करेगी.

ये भी पढ़ें- केंद्र सरकार ने कहा, किसान आंदोलन के दौरान मृत किसानों का रिकॉर्ड नहीं, मुआवजे का सवाल ही नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.