ETV Bharat / city

राजस्थान: उदयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर में हिमाचल विधानसभा चुनावों को लेकर हुई चर्चा

author img

By

Published : May 15, 2022, 6:50 PM IST

Congress Chintan Shivir in Udaipur
उदयपुर में कांग्रेस का चिंतन शिविर

राजस्थान के उदयपुर में आयोजित (Congress Chintan Shivir in Udaipur) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नव संकल्प चिंतन शिविर में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश अध्यक्षा प्रतिभा सिंह सहित 9 नेता इस शिविर में भाग लेने के लिए गए हैं.

शिमला: शिमला अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा राजस्थान के उदयपुर में नव संकल्प चिंतन शिविर में संगठन को मजबूत करने के लिए रोडमैप तैयार किया जा रहा है. इस चिंतन शिविर में हिमाचल से भी 9 बड़े नेता हिस्सा ले रहे हैं. शिविर में हिमाचल विधानसभा चुनावों को लेकर भी विस्तृत रूप से चर्चा की गई. चिंतन शिविर में (Congress Chintan Shivir in Udaipur) विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की दोबारा सत्ता में वापसी का रोड मैप तैयार किया गया. बैठक में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने हाईकमान को इसके बारे में अवगत करवाया. पार्टी में नई जान फूंकने के लिए और कार्यकर्ताओं को चुस्त दुरूस्त करने के लिए रणनीति बनाई गई.

वहीं, चिंतन शिविर से वापिस लौटने के बाद हिमाचल कांग्रेस की बैठक आयोजित होगी. जिसके बाद पदाधिकारियों को पार्टी हाईकमान से मिले निर्देशों से अवगत करवाया जाएगा. ऐसे में आने वाले दिनों में कांग्रेस पार्टी आक्रामक रूख अपनाते हुए भाजपा सरकार की हर मोर्चे पर घेराबंदी करेगी. चिंतन शिविर में चुनाव को लेकर रणनीति और सरकार को तमाम मुद्दों पर घेराबंदी की कार्य योजना तैयार की गई है. इसके अलावा पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले पर कांग्रेस आक्रामक रुख अपनाएगी. इसको लेकर प्रदेशभर में धरने प्रदर्शन आयोजित करने के अलावा सरकार के पुतले फूंके जाएंगे.

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि उदयपुर में हिमाचल कांग्रेस के चिंतन शिविर में हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर भी रणनीति तैयार की गई (Himachal assembly elections) और आने वाले दिनों में किस तरह से कार्य करना है उस पर चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा की सरकार बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. प्रदेश में पुलिस भर्ती पेपर लीक हुआ है वह काफी चिंताजनक है और इस मामले को लेकर कांग्रेस सरकार को कटघरे में खड़ा करेगी. सरकार इस मामले की न्यायिक जांच करवाए या सीबीआई को जांच सौंपी जाए. इस सरकार में जितने भी घोटाले हुए हैं कांग्रेस उनको जनता के बीच ले जाएगी.

राजस्थान के उदयपुर में आयोजित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नव संकल्प चिंतन शिविर में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश अध्यक्षा प्रतिभा सिंह सहित 9 नेता इस शिविर में भाग लेने के लिए गए हैं. इनमें प्रतिभा सिंह, पूर्व केंद्रिय मंत्री आनंद शर्मा, कांग्रेस वर्किंग कमेटी के पूर्व सदस्य कर्नल धनीराम शांडिल, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रचार समिति अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व हिमाचल से सबंध रखने वाले सुधीर शर्मा, राजेश धर्माणी, अनिरूद्ध सिंह और रघुवीर सिंह बाली शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.