ETV Bharat / city

रुमित ठाकुर का ऐलान: देवभूमि पार्टी बनाकर लड़ेंगे चुनाव, आंदोलन से जुड़े लोगों को भी न्योता

author img

By

Published : Mar 16, 2022, 3:21 PM IST

Updated : Mar 16, 2022, 5:38 PM IST

हिमाचल प्रदेश के बजट सत्र में सामान्य आयोग को लेकर कोई प्रावधान नहीं किया गया जिसके विरोध में बुधवार को देवभूमि क्षत्रिय संगठन ने सुबह तारा देवी से शिमला तक पैदल मार्च कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं, सवर्ण आंदोलन की मांग लेकर सड़कों पर उतरे देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रुमित ठाकुर ने कहा कि अब देवभूमि पार्टी का गठन किया जाएगा और भाजपा व कांग्रेस के अलावा तीसरी पार्टी चुनाव मैदान में उतरेंगे. उन्होंने कहा कि यह नया दल प्रदेश की सभी 68 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.

Devbhoomi Kshatriya Organization Protest in Shimla
देवभूमि क्षत्रिय संगठन

शिमला: सवर्ण आंदोलन की मांग लेकर सड़कों पर उतरे और देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रुमित ठाकुर ने कहा कि अब देवभूमि पार्टी का गठन किया जाएगा और भाजपा व कांग्रेस के अलावा तीसरी पार्टी चुनाव मैदान में उतरेंगे. उन्होंने कहा कि यह नया दल प्रदेश की सभी 68 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.

इससे पहले ईटीवी भारत से बात करते हुए रुमित ठाकुर ने कहा कि 11 जनवरी 2021 से यह प्रदर्शन शुरू किया गया. 12 अप्रैल से 20 अप्रैल तक आमरण अनशन किया गया. इसके बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 3 महीने का समय मांगा और कहा कि हम सवर्ण आयोग का गठन करेंगे.

उन्होंने कहा कि इसके बाद भी मुख्यमंत्री से (Devbhoomi Kshatriya Organization Rally) बातचीत की कोशिश की गई और 15 जुलाई को मुख्यमंत्री के सरकारी आवास ओक ओवर में उनसे मुलाकात के लिए गए. उन्होंने कहा कि करीब 11 घंटे तक मुख्यमंत्री के आवास पर उनका इंतजार किया गया, लेकिन मुख्यमंत्री ने मुलाकात नहीं की.

इसके बाद 2 अगस्त को विधानसभा का घेराव किया गया और मुख्यमंत्री ने फिर आश्वासन दिया कि सवर्ण आयोग का गठन किया जाएगा, लेकिन मुख्यमंत्री फिर से वादे से मुकर गए. उन्होंने कहा कि आंदोलनकारियों ने इसके बाद प्रदेश सरकार की शव यात्रा निकाली और हरिद्वार तक प्रदर्शन किए, लेकिन फिर भी मांगें नहीं मानी.

वीडियो.

रुमित ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि (Clash between police and Devbhoomi Organization) हम एक ही रूप में सवर्ण आयोग का गठन करेंगे, लेकिन मुख्यमंत्री से मुकर गए और बजट सत्र के दौरान इसी विधानसभा में लाया जाएगा, लेकिन बजट सत्र में भी कुछ नहीं हुआ सवर्ण समाज के साथ सभी 67 विधायकों ने धोखा किया है.

उन्होंने कहा कि प्रदर्शन के दौरान सवर्ण समाज के लोगों पर एक केस दर्ज किए (Devbhoomi Kshatriya Organization Protest in Shimla) गए लोगों को घरों से उठाया गया, लेकिन जब भाजपा या कांग्रेस प्रदर्शन करती है तो पुलिस इस प्रकार का व्यवहार नहीं करती है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदर्शन स्थल पर आए और स्पष्टीकरण दें कि अब तक सवर्ण आयोग क्यों नहीं बनाया.

वीडियो.

ये है पूरा मामला: बता दें कि जयराम सरकार ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान धर्मशाला में सामान्य वर्ग आयोग के गठन का भरोसा दिया था. इसके बाद सरकार ने अधिसूचना जारी करके सामान्य वर्ग आयोग के गठन का ऐलान किया, लेकिन देवभूमि क्षत्रिय संगठन इस आयोग को कानूनी रूप देने के लिए विधानसभा के बजट सत्र में अध्यादेश लाने की मांग कर रहा है. विधानसभा का बजट सत्र भी खत्म हो गया है, लेकिन इसे लेकर अध्यादेश नहीं लाया गया.

ये भी पढ़ें- देवभूमि क्षत्रिय संगठन का शिमला में प्रदर्शन, पथराव में एसएसपी समेत कई जख्मी, सीएम जयराम को दिया अल्टीमेटम

ये भी पढ़ें- सिरमौर में देवभूमि क्षत्रिय संगठन-पुलिस के बीच झड़प, 5 पुलिस कर्मी घायल

Last Updated : Mar 16, 2022, 5:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.