ETV Bharat / city

Covid Update Himachal: सावधान! हिमाचल में कोरोना के 751 नए मामले आए सामने, एक्टिव केस 3,660

author img

By

Published : Jul 22, 2022, 10:01 PM IST

Updated : Jul 22, 2022, 10:08 PM IST

देश के साथ-साथ हिमाचल में कोरोना (Covid Update Himachal) ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है. हालांकि आज हिमाचल में कोरोना के 751 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है.

Covid Update Himachal
हिमाचल में कोरोना के मामले.

शिमला: हिमाचल में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Department covid report) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 751 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 413 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection in himachal) से 4,133 लोगों की मौत हो चुकी है.

हिमाचल में कोरोना एक्टिव केस: वहीं, हिमाचल में अब तक 2 लाख 93 हजार 018 लोग कोरोना संक्रमित (corona cases increase in himachal) हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 85 हजार 205 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में कोरोना एक्टिव केस (corona active case in himachal ) अभी 3,660 हैं. आंकड़ों के मुताबिक बिलासपुर जिले में- 43, चंबा में- 62, हमीरपुर में- 61, कांगड़ा में- 159, किन्नौर में- 12, कुल्लू में- 59, लाहौल स्पीति में- 4, मंडी- 138, शिमला में- 106, सिरमौर में- 27, सोलन में- 38, ऊना में- 42 मामले सामने आए हैं. आज कांगड़ा जिले में सबसे अधिक 159 नए मामले सामने आए हैं, जबकि सबसे कम 4 मामले लाहौल स्पीति जीले में आए हैं. प्रदेश में आज जिले में 100 के पार नए मामले आए हैं.

Covid Update Himachal
हिमाचल में कोरोना के मामले. (सौ.- स्वास्थ्य विभाग हिमाचल प्रदेश)

हिमाचल में सैंपलिंग: स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) के मुताबिक हिमाचल में पिछले एक दिन में (शुक्रवार , 22 जुलाई, शाम 5 बजे तक) कुल 4,711 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 751 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, चिंता की बात यह है कि आज 31 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हिमाचल में वैक्सीनेशन: कोविन पोर्टल के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार शाम 5 बजे तक (एक दिन में) 60,578 लोगों का वैक्सीनेशन (Corona Vaccination in himachal) हो चुका है. प्रदेश में अब तक 1,35,39,356 वैक्सीन की डोज दी गई है. हिमाचल में अब तक 66,08,013 लोगों को पहली डोज दी गई है, जबकि 62,47,820 लोगों को वैक्सीनेशन की दूसरी डोज दी गई है. जबकि प्रदेश में 6,83,523 प्रीकॉशन डोज दी गई है.

मंडी में 75 स्थानों पर लगाई जाएगी प्रीकॉशन डोज: मंडी जिले के 75 स्थानों पर 75 दिनों के लिए 18 वर्ष से ऊपर की आयु के लोगों को निशुल्क कोविड प्रीकॉश्नरी डोज लगाई जाएगी. शुक्रवार को जिला कोविड टास्क फोर्स व एम्युनेशन की एक बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने की. इस बैठक में सभी एसडीएम, खंड चिकित्सा अधिकारी व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

बैठक में आए हुए सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए उपायुक्त मंडी ने कहा कि जिला में कोविड प्रिकॉश्नरी डोज के कार्य को एक तय सीमा में पूरा किया जाए, जिससे लोगों को आने वाले संक्रमण से बचाया जा सके. उन्होंने सभी एसडीएम को अपने क्षेत्र में कोविड की सैंपलिंग बढ़ाने व कोविड अनुरूप व्यवहार का उचित पालने करने की दिशा निर्देश दिए. सीएमओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने बताया कि कोविड प्रीकॉश्नरी डोज लगाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों ने कमर कस ली है. उन्होंने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के चलते यह अभियान छेड़ा गया है.

ये भी पढ़ें: देश में कोरोना वायरस संक्रमण से 60 और लोगों की मौत

Last Updated : Jul 22, 2022, 10:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.