ETV Bharat / city

Kiratpur Manali Leh Four Lane : पंडोह बाईपास से टकोली तक फोरलेन का निर्माण कार्य 75 फीसदी पूरा

author img

By

Published : Mar 19, 2022, 11:08 AM IST

Updated : Mar 19, 2022, 11:16 AM IST

किरतपुर-मनाली-लेह फोरलेन प्रोजेक्ट (Kiratpur Manali Leh Four Lane) को हिमाचल में पांच चरणों में पूरा किया जाएगा. पहला चरण किरतपुर-नेरचौक, दूसरा चरण नेरचौक-पंडोह, तीसरा चरण पंडोह-टकोली, चौथा चरण टकौली-कुल्लू, पांचवा चरण कुल्लू-मनाली होगा. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग-21 पर पंडोह बाईपास से टकोली तक फोरलेन का निर्माण 75 फीसदी पूरा हो गया है.

पंडोह बाईपास से टकोली तक फोरलेन का निर्माण कार्य
पंडोह बाईपास से टकोली तक फोरलेन का निर्माण कार्य

शिमला: हिमाचल में कई सड़क परियोजनाओं का काम हो रहा है. इनमें से किरतपुर-मनाली-लेह फोरलेन प्रोजेक्ट (Kiratpur-Manali-Leh four lane project) सबसे अहम हैं. इस प्रोजेक्ट का एक बड़ा हिस्सा हिमाचल से होकर गुजरेगा. हिमाचल में इस प्रोजेक्ट को पांच चरणों में पूरा किया जाएगा. पहला चरण किरतपुर-नेरचौक, दूसरा चरण नेरचौक-पंडोह, तीसरा चरण पंडोह-टकोली, चौथा चरण टकौली-कुल्लू, पांचवा चरण कुल्लू-मनाली होगा.

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट किया, ''हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग-21 पर पंडोह बाईपास से टकोली तक फोरलेन का निर्माण 75 प्रतिशत पूर्ण हो गया है और तीव्र गति से कार्य प्रगति कर रहा है. यह एक अत्याधुनिक परियोजना है, जिसमें 9 आधुनिक सुरंगों और 140 मीटर लंबे बड़े पुल का निर्माण शामिल है.''

  • The construction of Pandoh Bypass to Takoli section of NH-21 in Himachal Pradesh is 75% complete and progressing at a rapid pace. It is a state of art project which includes construction of 9 modern tunnels and a 140 m long major bridge. #PragatiKaHighway #GatiShakti pic.twitter.com/RontKFc2wC

    — Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) March 18, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें, पंजाब के किरतपुर से हिमाचल प्रदेश के मनाली तक इस प्रोजेक्ट की लंबाई 197 किलोमीटर होगी. नेशनल हाइवे 21 के इस हिस्से को फोरलेन किया जाएगा. इस प्रोजेक्ट के तहत 37 बड़े पुल, 14 टनल और 3 जगह टोल प्लाजा होंगे. मनाली के बाद इस फोरलेन को लेह तक विकसित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Kiratpur-Manali-Leh Four Lane : चीन की हर चाल को मात देगा किरतपुर-मनाली-लेह फोरलेन प्रोजेक्ट, आपका वक्त और पैसा भी बचेगा

इस प्रोजेक्ट के फायदे: किरतपुर-मनाली-लेह फोरलेन प्रोजेक्ट के बनने से कई फायदे (Benifits of Kiratpur Manali Leh four lane project) हैं. सबसे पहले तो किरतपुर से मनाली के बीच की दूरी (Kiratpur to Manali distance) 232 किलोमीटर की दूरी घटकर 195 किलोमीटर हो जाएगी. इसके अलावा किरतपुर से मनाली तक के सफर में 3 घंटे कम लगेंगे. अच्छी सड़क बनने से ईंधन की खपत और उसपर होने वाला खर्च भी कम होगा.

Last Updated : Mar 19, 2022, 11:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.