ETV Bharat / city

बजट सत्र: TCP संकल्प को लेकर शहरी विकास मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने किया वॉकआउट

author img

By

Published : Mar 5, 2020, 7:42 PM IST

विधानसभा के बजट सत्र के आठवें दिन गैर सरकारी सदस्य कार्य दिवस पर सत्तापक्ष की तरफ से जवाब न मिलने पर विपक्ष ने सदन में जम कर हंगामा किया.

Congress walkout from assembly
बजट सत्र- TCP संकल्प को लेकर शहरी विकास मंत्री के जबाब से असंतुष्ट विपक्ष ने किया सदन से वॉकआउट

शिमलाः हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के आठवें दिन गैर सरकारी सदस्य कार्य दिवस पर सत्तापक्ष की तरफ से जवाब न मिलने पर विपक्ष ने सदन में जम कर हंगामा किया. पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल ने लगाए संकल्प पर शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी के जवाब से नाराज विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया.

बता दें कि विधायक आशीष बुटेल टीसीपी को लेकर एक संकल्प लेकर आए थे. संकल्प में चर्चा पर विपक्ष सहित सत्ता पक्ष के सदस्यों ने भाग लिया था. जब शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी चर्चा का जवाब देने लगी तो विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. नारेबाजी करते हुए विधायक आशा कुमारी की अगुवाई में सदन से वॉकआउट कर दिया.

विधायक आशीष बुटेल ने कहा कि वह जो संकल्प लेकर आए थे उसे विधानसभा सचिवालय ने बदल दिया है. संकल्प में नई बिल्डिंग पॉलिसी की बात ले आए, फिर भी हमने चर्चा में भाग लिया. कहा कि इस सरकार और उस सरकार की बात नहीं हो रही है. लोगों को दिक्कतें आ रही हैं, उसके समाधान के लिए बात कर रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट

सत्तापक्ष के भी कुछ सदस्यों ने माना कि संकल्प पर राजनीतिक चर्चा नहीं हुई है. जब मंत्री जवाब देने लगी तो उन्होंने मामले का पूरी तरह से राजनीतिकरण कर दिया. मंत्री को ऐसा न करके लोगों के हितों की बात करनी चाहिए थी.

वॉकआउट के बाद कांग्रेसी विधायक आशा कुमारी ने कहा की शहरी विकास मंत्री टीसीपी जैसे महत्वपूर्ण विषय पर सीधा जबाब देने के बजाए राजनीति कर रही है. जिसके बाद विरोध स्वरूप विपक्ष को सदन से वाकआउट करना पड़ा.

ये भी पढ़ें: कुल्लू घाटी में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी, किसान-बागवान हुए खुश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.