ETV Bharat / city

शिमला राजभवन के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ धक्का-मुक्की

author img

By

Published : Jun 17, 2022, 6:43 AM IST

Updated : Jun 17, 2022, 7:29 AM IST

ED के राहुल गांधी को पूछताछ पर बुलाने को लेकर हिमाचल कांग्रेस भी मुखर हो (Congress protest in Shimla) गई है. राजधानी शिमला में कांग्रेस इसके विरोध में राजभवन पहुंची और धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस जवानों के साथ धक्का-मुक्की भी हुई.

शिमला राजभवन के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन
शिमला राजभवन के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन

शिमला: ED के राहुल गांधी को पूछताछ पर बुलाने को लेकर हिमाचल कांग्रेस भी मुखर हो (Congress protest in Shimla) गई है. राजधानी शिमला में कांग्रेस इसके विरोध में राजभवन पहुंची और धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस जवानों के साथ धक्का-मुक्की भी हुई. प्रदर्शन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ,नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सहित कई नेता शामिल हुए. कांग्रेस ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया.

पुलिस जवानों से धक्का-मुक्की: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजभवन जाने की कोशिश की और बेरिकैड हटा दिए. इस दौरान पुलिस के जवानों के साथ धक्का- मुकी भी हुई. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि राहुल गांधी से 3 दिन से पूछताछ की गई और फिर पूछताछ के लिए बुलाया गया है. कार्यालय पर ताला लगाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं पर लाठीचार्ज कर जेल में डाला जा रहा है.

शिमला राजभवन के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन.

जारी रहेगा प्रदर्शन का दौर: उन्होंने कहा कि कांग्रेस ब्लॉक स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक प्रदेश भर में आने वाले समय में उग्र प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप राठौर ने कहा दिल्ली में हालात खराब है. कांग्रेस के नेताओं को अपने ही कार्यालय में नहीं जाने दिया जा रहा. ईडी बेवजह राहुल गांधी को परेशान कर रही ,ताकि वह मुद्दों को नहीं उठा सके. उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार विरोध कर अपनी आवाज उठाती रहेगी.

शिमला राजभवन के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन
शिमला राजभवन के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन

ये भी पढ़ें : National Herald corruption case: राहुल गांधी अपने गुनाहों को छिपाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं से करवा रहे प्रदर्शन: रणधीर शर्मा

Last Updated : Jun 17, 2022, 7:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.