ETV Bharat / city

नगर निगम शिमला चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

author img

By

Published : Apr 28, 2022, 8:48 PM IST

Congress meeting regarding MC election
नगर निगम शिमला चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक

नगर निगम शिमला के चुनावों (Municipal Corporation Shimla election) को लेकर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं है कि यह चुनाव चिन्ह पर होंगे या नहीं. लेकिन यह तय है कि कांग्रेस अपने उम्मीदवार पार्टी की तरफ से उतारेगी. ये कहना है प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन का. पढे़ं पूरी खबर..

शिमला: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी में फेरबदल के बाद कांग्रेस नेता एक्टिव मोड में आ गए हैं. कांग्रेस अब शिमला नगर निगम चुनावों को लेकर रणनीति बनाने में जुट गई है. वीरवार को शिमला नगर निगम के चुनावों को लेकर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में वर्तमान और पूर्व पार्षदों सहित शहर के कांग्रेस नेताओं की बैठक बुलाई. जिसमें निगम चुनावों को लेकर पार्टी की क्या रणनीति होगी इस पर विचार विमर्श किया गया.


हर्ष महाजन ने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों (Congress meeting regarding MC election) से एकजुट होकर चुनाव मैदान में उतरने का आह्वान करते हुए कहा कि सभी वार्डो में बूथ कमेटियों का गठन जल्द पूरा कर लिया जाए. उन्होंने कहा कि अपने-अपने वार्डों में मतदाताओं की सूचियों का भी अवलोकन कर एक-एक मतदाता से सम्पर्क करने की पूरी कोशिश की जानी चाहिए.

नगर निगम शिमला चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन ने (Harsh Mahajan on MC Shimla election) कहा कि नगर निगम शिमला के चुनावों को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में शिमला शहर से सभी पार्षद मौजूद रहे और यह बैठक इसलिए ली गई क्योंकि पार्षदों से उनका फीडबैक लिया गया. वार्ड में क्या मुद्दे हैं और क्या कार्य उनके वार्ड में किए गए हैं, इसके अलावा (Congress meeting regarding MC election) पार्षदों से चुनावों को लेकर रणनीति बनाने को लेकर भी सुझाव लिए गए. उन्होंने कहा कि नगर निगम शिमला के चुनावों को लेकर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं है कि यह चुनाव चिन्ह पर होंगे या नहीं. लेकिन यह तय है कि कांग्रेस अपने उम्मीदवार पार्टी की तरफ से उतारेगी ताकि 2017 की तरह ऐसा ना हो कि एक ही वार्ड से कांग्रेस के दो 2 उम्मीदवार चुनाव लड़ें.

ये भी पढ़ें: नई टीम बनने से पार्टी में जोश, भाजपा को हराकर हिमाचल में बनेगी कांग्रेस की सरकार: हर्ष महाजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.