ETV Bharat / city

SHIMLA: दुर्गम इलाके क्वार को मिले कई तोहफे, बिजली बोर्ड के सब-डिविजन सहित CM ने किए ये एलान

author img

By

Published : Sep 22, 2021, 6:04 PM IST

CM announcements in the Kvar area of Dodra-Kwar, the inaccessible area of Shimla
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (फाइल फोटो).

शिमला के दुर्गम इलाके डोडरा-क्वार के क्वार क्षेत्र में सरकार ने कई विकास परियोजनाओं की घोषणा की. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रोहड़ू विधानसभा के तहत आने वाले क्वार में बिजली बोर्ड के सब-डिविजन सहित अन्य कई विकास परियोजनाओं का तोहफा दिया. मुख्यमंत्री ने डोडरा क्वार में हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड का उप-मंडल खोलने, डोडरा में जल शक्ति विभाग का कनिष्ठ अभियन्ता अनुभाग स्थापित करने, जिस्कून सड़क के लिए 20 लाख रुपये और क्षेत्र की पांच पंचायतों को विभिन्न विकास कार्यों के लिए प्रति पंचायत 15 लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा की.

शिमला: जिला शिमला के दुर्गम इलाके डोडरा-क्वार के क्वार क्षेत्र में सरकार ने कई विकास परियोजनाओं की घोषणा की मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रोहड़ू विधानसभा के तहत आने वाले क्वार में बिजली बोर्ड के सब-डिविजन सहित अन्य कई विकास परियोजनाओं का तोहफा दिया. सरकार ने कुल 7.02 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जल शक्ति विभाग क्वार उप-मंडल के तहत 3.84 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली विभिन्न पेयजल आपूर्ति योजनाओं, ग्राम पंचायत क्वार के कितरवाड़ी गांव की शेष बस्तियों के लिए 1.16 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ जलापूर्ति योजना, गांव डोडरा के लिए 79 लाख रुपये, ग्राम पंचायत धन्दरवाड़ी के गांव धन्दरवाड़ी के लिए 60 लाख रुपये, ग्राम पंचायत जाखा के जाखा गांव के लिए 23 लाख रुपये और ग्राम पंचायत डोडरा के जिस्कून गांव के लिए 40 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ जलापूर्ति योजनाओं का शिलान्यास किया.

मुख्यमंत्री ने डोडरा क्वार में हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड का उप-मंडल खोलने, डोडरा में जल शक्ति विभाग का कनिष्ठ अभियन्ता अनुभाग स्थापित करने, जिस्कून सड़क के लिए 20 लाख रुपये और क्षेत्र की पांच पंचायतों को विभिन्न विकास कार्यों के लिए प्रति पंचायत 15 लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा की.

उन्होंने क्वार में विषयवाद विशेषज्ञ (एसएमएस) कार्यालय खोलने, रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र की छः नवगठित पंचायतों में नए पंचायत भवन निर्मित करने के लिए प्रत्येक पंचायत को 10-10 लाख रुपये प्रदान करने और क्षेत्र के 17 महिला मंडलों को ऐच्छिक निधि से 15 हजार रुपये प्रति महिला मंडल प्रदान करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में मोबाइल सिग्नल की क्षमता और बेहतर बनाने के लिए यहां पर बीएसएनएल और एयरटेल के टावर स्थापित करने का मामला संबंधित प्राधिकरणों से उठाया जाएगा.

डोडरा क्वार क्षेत्र के लोगों को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणी में लाने के लिए प्रयास जारी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि डोडरा क्वार क्षेत्र के लोगों को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणी के अन्तर्गत लाने के लिए प्रयास किए जाएंगे और इस बारे में सभी औपचारिकताएं शीघ्र ही पूरी कर ली जाएंगी. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में उप-मंडलाधिकारी (ना.) सहित विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरा जाएगा. उन्होंने कहा कि चांशल क्षेत्र को नई राहें नई मंजिलें योजना के अन्तर्गत स्की और शीतकालीन खेल गंतव्य के रूप में विकसित किया जाएगा.

इससे क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को गति मिलेगी और यहां के लोगों की आर्थिकी सुदृढ़ होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि डोडरा क्वार क्षेत्र में वर्ष भर परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत गोसांगो, हरली खड्ड, सेवा डोगरी से धौला सड़क के हिमाचल की ओर से निर्मित होने वाले तीन किलोमीटर भाग के निर्माण के लिए वन विभाग से अनापत्ति शीघ्र ही प्राप्त कर ली जाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस सड़क के दूसरी ओर के भाग के निर्माण के लिए धन उपलब्ध करवाने के लिए उत्तराखंड सरकार से मामला उठाएगी. उन्होंने कहा कि जिस्कून-जाखा सड़क का निर्माण कार्य भी शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- सुरेश भारद्वाज ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.