ETV Bharat / city

सीएम जयराम का बड़ा ऐलान, विधायक प्राथमिकता निधि में बढ़ोतरी की घोषणा

author img

By

Published : Mar 4, 2022, 11:52 AM IST

Updated : Mar 4, 2022, 12:01 PM IST

सीएम जयराम ने विधायक प्राथमिकता निधि में बढ़ोतरी का ऐलान (MLA priority fund in himachal) किया. सीएम ने कहा कि नाबार्ड से पोषित विधायक प्राथमिकता निधि को 150 करोड़ किया जा रहा (jairam thakur budget) है. प्रति विधानसभा विधायक निधि 2 करोड़ की गई है.

MLA priority fund increase in himachal
विधायक प्राथमिकता निधि में बढ़ोतरी

शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर वित्त वर्ष 2022-23 के लिए बजट पेश कर रहे ( himachal budget 2022) हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने कार्यकाल का पांचवां और आखिरी बजट पेश कर रहे हैं.

बजट भाषण की शुरूआत में ही बड़ी घोषणा करते हुए विधायक प्राथमिकता निधि में बढ़ोतरी का ऐलान (MLA priority fund in himachal) किया. सीएम ने कहा कि नाबार्ड से पोषित विधायक प्राथमिकता निधि को 150 करोड़ किया जा रहा (jairam thakur budget) है. प्रति विधानसभा विधायक निधि 2 करोड़ की गई है. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि 4 वर्ष के कार्यकाल में ही उनकी सरकार ने 452 करोड़ की लागत से 826 परियोजना नाबार्ड से स्वीकृत करवाई.

विधायक प्राथमिकता निधि में बढ़ोतरी का ऐलान

इसके अलावा विधायक स्वैछिक निधि को बढ़ा कर 12 लाख करने का प्रस्ताव किया. बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हमारी सरकार आई तब विधायक स्वैच्छिक निधि 5 लाख रुपये थी. जिसे हमने दोगुने से अधिक कर दिया है. इस घोषणा के वक्त सीएम जयराम ठाकुर ने शेर पढ़ा 'लहरों की खामोशी को समुद्र की बेबसी न समझ, जितनी गहराई अंदर है बाहर उतना ही तूफान है'ये

भी पढ़ें: ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग पर विधानसभा का घेराव: प्रदर्शनकारियों पर पुलिस का बल प्रयोग, नहीं मिले सीएम

Last Updated : Mar 4, 2022, 12:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.