ETV Bharat / city

सीएम जयराम बोले, New pension scheme के लिए कांग्रेस जिम्मेदार, बीजेपी कर्मचारियों से बात करने को हमेशा तैयार

author img

By

Published : Aug 13, 2022, 6:25 PM IST

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि 2003 में कांग्रेस CM Jairam on New pension scheme की सरकार के दौरान ही एनपीएस लागू किया गया. उसके बाद 2012 में फिर इनकी सरकार बनी तब ओपीएस को क्यों लागू नहीं किया गया. अब 20 साल बाद कांग्रेस इसमें चुनावी फायदा देखकर मुद्दा बना रही है.

CM Jairam on New pension scheme
नई पेंशन योजना कर्मचारी संघ का प्रतिनिधिमंडल सीएम से मिलते हुए.

शिमला: ओल्ड पेंशन योजना को लागू करने की मांग को लेकर विधानसभा घेराव के लिए पहुंचे कर्मचारियों के लिए सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कर्मचारियों की हर मांग को गंभीरता से सुना जाएगा और हल करने की कोशिश भी करेंगे. सीएम ने कहा कि एनपीएस कांग्रेस के मुख्यमंत्री के समय लागू हुई है. अगर कांग्रेस चाहती तो अपने पिछले कार्यकाल में भी ओपीएस लागू कर सकती थी. अब कांग्रेस केवल राजनीतिक मुद्दा बनाकर कर्मचारियों को गुमराह कर रही है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि 2003 में कांग्रेस (CM Jairam on New pension scheme) की सरकार के दौरान ही एनपीएस लागू किया गया. उसके बाद 2012 में फिर इनकी सरकार बनी तब ओपीएस को क्यों लागू नहीं किया गया. अब 20 साल बाद कांग्रेस इसमें चुनावी फायदा देखकर मुद्दा बना रही है. ओपीएस के लिए बीजेपी सरकार का कोई दोष नहीं है. सीएम ने कहा कि कर्मचारी सब जानते हैं, वह जानते हैं कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है. कांग्रेस की सरकारें इसे लागू करने की बात कर रही हैं, लेकिन वह कागजी कार्रवाई से आगे नहीं बढ़ पाए हैं.

वीडियो.

चौड़ा मैदान प्रदर्शन के बाद नई पेंशन योजना (New pension scheme in hp) कर्मचारी संघ (CM Jairam on congress) के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भेंट की और उन्हें एनपीएस कर्मचारियों की विभिन्न मांगों से अवगत करवाया. मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल की मांगों को ध्यानपूर्वक सुनते हुए आश्वासन दिया कि राज्य सरकार कर्मचारियों की उचित मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना (old Pension Scheme) को बहाल करने की कर्मचारियों की मांग के बारे में राज्य सरकार केंद्रीय नेतृत्व को अवगत करवाएगी. इस अवसर पर मुख्य सचिव आरडी धीमान, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुभाशीष पांडा और एनपीएस कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

ये भी पढे़ं- विधानसभा का घेराव करने पहुंचे कर्मचारी, चौड़ा मैदान में इकट्ठा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.