शिमला: सीएम जयराम ठाकुर पंजाब के दौरे पर हैं. आज सीएम जयराम ने आज पंजाब के खरड़ में हिमाचल महासभा की बैठक में भाग लिया. इस दौरान पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab assembly election 2022) सहित महासभा के महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई. सीएम जयराम ने कहा कि हिमाचल के नागरिकों की सहायता एवं जनसेवा की दृष्टि से हिमाचल महासभा द्वारा सराहनीय भूमिका निभाई जा रही है.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जालंधर में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में अमर पैलेस रामा मंडी में चुनावी प्रचार किया. जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस (CM Jairam on Congress government) पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि जालंधर की अपेक्षाओं को पंजाब की कांग्रेस सरकार पूर्ण नहीं कर पाई. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर जालंधर ही नहीं बल्कि संपूर्ण पंजाब का समग्र विकास होगा, इस बात से जनता परिचित है.
वहीं, इससे पहले पंजाब के नया गांव खरड़, मोहाली में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में सीएम जयराम ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. सीएम जयराम ठाकुर ने इस दौरान पंजाब की कांग्रेस सरकार (Congress government of Punjab) पर जमकर निशाना साधा. सीएम जयराम कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है, इसलिए जनता ने मन बना लिया है कि इस बार भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: सिरमौर में बिजली व्यवस्था होगी अधिक सुदृढ़, 33 केवी के बनेंगे 12 नए सब स्टेशन : सुखराम चौधरी