ETV Bharat / city

अति महत्वकांक्षा और स्वार्थ के कारण कोई पार्टी छोड़े तो क्या कर सकते हैं: रणधीर शर्मा

author img

By

Published : Jul 14, 2022, 3:26 PM IST

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष खिम्मी राम के भाजपा छोड़कर जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए रणधीर शर्मा ने कहा कि अति महत्वकांक्षा और स्वार्थ के कारण कोई पार्टी छोड़े तो क्या कर सकते हैं. भाजपा के मुख्य प्रवक्ता ने (Randhir Sharma on mukesh agnihotri) कांग्रेस नेताओं पर तथ्यहीन बयानबाजी करने का आरोप भी लगाया.

Randhir Sharma Reaction on Khimi Ram
रणधीर शर्मा

शिमला: भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष खिम्मी राम के भाजपा छोड़कर जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए रणधीर शर्मा ने कहा कि अति महत्वकांक्षा और स्वार्थ के कारण कोई पार्टी छोड़े तो क्या कर सकते हैं. पार्टी की तरफ से उनसे संवाद की कोई कमी नहीं रखी गई. पार्टी ने चुनाव लड़वाया, मंत्री बनाया और प्रदेश अध्यक्ष तक की जिम्मेदारी दी. किसी भी पार्टी में हमेशा नेता की इच्छा अनुसार जिम्मेदारी नहीं दी जा सकती. पार्टी लगातार खिम्मी राम से संपर्क में भी रही. पार्टी के (Randhir Sharma Reaction on Khimi Ram) प्रदेश प्रभारी भी लागातार उनके साथ संपर्क में थे. उन्होंने कहा कि यह संभव नहीं है कि किसी भी नेता को उसकी इच्छा के अनुसार पार्टी में जिम्मेदारी दी जाए.

व्यक्तिगत टिपणियां करते हैं नेता विपक्ष: भाजपा के मुख्य प्रवक्ता ने (Randhir Sharma on mukesh agnihotri) कांग्रेस नेताओं पर तथ्यहीन बयानबाजी करने का आरोप भी लगाया. रणधीर शर्मा ने कहा कि विपक्ष को तथ्यों के आधार पर आरोप लगाने चाहिए, लेकिन विपक्ष व्यक्तिगत टिप्पणियां करने पर लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि नेता विपक्ष जिस तरह की व्यक्तिगत टिप्पणियां करते हैं. उससे वह नेता प्रतिपक्ष के पद की गरिमा को भी ठेस पहुंचती है. रणधीर शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग नेता विपक्ष करते हैं उससे समाज में भी उनकी जग हसाई होती है. नेता विपक्ष को सरकार की योजना और कार्यों पर सवाल उठाने चाहिए न कि व्यक्तिगत टिप्पणियां करनी चाहिए.

वीडियो.

प्रदेशवासियों से की बूस्टर डोज लगवाने की अपील: कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज (booster dose of corona vaccine) निशुल्क लगाने के निर्णय का भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने स्वागत किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम सराहनीय है. रणधीर शर्मा ने प्रदेश वासियों से इस सुविधा का लाभ उठाने की अपील की है.

बयान देने का शौक है कांग्रेस नेताओं को: कांग्रेस नेता रामलाल ठाकुर के बयान पर पलटवार करते हुए रणधीर शर्मा (Randhir Sharma on Ramlal thakur) ने कहा कि सीएम जयराम ने जितनी भी घोषणाएं की हैं. उनको लागू किया गया है, लेकिन कांग्रेस के नेता और विधायक को यह बात भी जनता को बतानी होगी कि उनके समय की कितनी घोषणाएं पूरी हुई हैं. वीरभद्र सिंह के समय की घोषणाओं को वर्तमान सरकार पूरी कर रही है. रणधीर शर्मा ने कहा कि जयराम ठाकुर ने अपनी घोषणाओं को तो पूरा किया ही पर पूर्व सरकार की योजनाओं को भी सिरे चढ़ाया है.

ये भी पढे़ं- Himachal cabinet Decisions: कर्मचारियों के तबादलों पर लगी रोक हटाई, डॉक्टरों के 500 पद भरेगी सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.