ETV Bharat / city

Himachal Weather Update: पहाड़ों पर बदला मौसम का मिजाज, पर्यटकों का पहुंचना शुरू

author img

By

Published : Dec 1, 2021, 6:17 PM IST

Updated : Dec 2, 2021, 8:23 AM IST

देश में मौसम करवट बदलने (weather changed in himachal)लगा है. प्रदेश में सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और तापमान में तीन से चार डिग्री तक (Temperature decreased in Himachal) गिरावट आई. मौसम विज्ञान केंद्र निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया चार दिसंबर से फिर से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय (Western Disturbance active in Himachal) होने से प्रदेश में भारी बर्फबारी व बारिश की संभावना है. इसके लिए येलो अलर्ट भी (Yellow alert issued in Himachal) जारी किया गया है.

Himachal Weather Update
हिमाचल में बारिश की संभावना

शिमला: हिमाचल प्रदेश में मौसम करवट बदलने (weather changed in himachal)लगा है. प्रदेश में सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और तापमान में तीन से चार डिग्री तक (Temperature decreased in Himachal) गिरवाट आई. ऐसे में प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है. मौसम विभाग ने प्रदेश में आगामी चार से पांच दिन प्रदेश के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी व निचले हिस्सों में बारिश की संभावना जताई .विभाग ने इसके लिए 4 से 5 दिसंबर के बीच कुल्लू, चंबा, किन्नौर के ऊंचाई वाले स्थानों पर भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. राजधानी शिमला में सुबह से ही आसमान बादलों से घिरा हुआ रहा. ठंडी हवाओं के चलते तापमान में गिरावट आ गई.

मौसम विज्ञान केंद्र निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि आगामी 48 घंटे में किन्नौर, लाहौल -स्पीति और चंबा जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है. वहीं, प्रदेश के निचले इलाकों में बारिश हो सकती है. उन्होंने बताया कि चार दिसंबर से फिर से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय (Western Disturbance active in Himachal) होने से प्रदेश में भारी बर्फबारी व बारिश की संभावना है. इसके लिए येलो अलर्ट भी (Yellow alert issued in Himachal) जारी किया गया .उन्होंने बताया कि शिमला शहर में अभी बर्फबारी की संभावना कम है. पश्चिम विक्षोभ के कारण तापमान में भी कमी आएगी है और 6 दिसंबर के बाद गिरावट देखने को मिलेगी.


प्रदेश में बर्फबारी को लेकर अलर्ट के बाद बाहरी राज्यों से पर्यटकों ने भी हिमाचल की तरफ आना शुरू कर दिया. कुल्लू -मनाली और शिमला में पर्यटक पहुंच रहे. ऐसे में पर्यटन से जुड़े कारोबारी भी खुश नजर आ रहे. शिमला में भी बुधवार को बड़ी संख्या में पर्यटक रिज मैदान और माल रोड पर घूमते हुए दिखाई दिए.

ये भी पढ़ें : हिमाचल में सेकंड डोज वैक्सीनेशन पर स्वास्थ्य मंत्री सैजल बोले- जल्द पूरा होगा टारगेट

Last Updated :Dec 2, 2021, 8:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.