ETV Bharat / city

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लाने के लिए केंद्र सरकार भेजेगी 4 मंत्री, बजट से पहले 3 मार्च को कैबिनेट मीटिंग, पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Feb 28, 2022, 2:56 PM IST

यूक्रेन की राजधानी कीव और खारकीव शहर पर रूसी सेना के हमले जारी हैं. इधर भारतीयों को यूक्रेन से निकालने के लिए मोदी सरकार ने नया प्लान बनाया है. इसमें चार मंत्रियों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजा जाएगा. पढ़ें 3 बजे तक की बड़ी खबरें...

Himachal hindi news
हिमाचल की खबरें

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लाने के लिए मोदी सरकार भेजेगी 4 मंत्री

यूक्रेन की राजधानी कीव और खारकीव शहर पर रूसी सेना के हमले जारी हैं. इधर भारतीयों को यूक्रेन से निकालने के लिए मोदी सरकार ने नया प्लान बनाया है. इसमें चार मंत्रियों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजा जाएगा. यहां पढ़ें पूरी खबर..

शिमला नगर निगम चुनाव की तैयारी में भाजपा, सतपाल सत्ती, राजीव बिंदल और सुरेश भारद्वाज के सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी

शिमला नगर निगम चुनाव (Shimla Municipal Corporation elections) की तैयारियों में बीजेपी जोर-शोर से जुट गई है. चुनावों में पार्टी की नैय्या पार लगाने की जिम्मेदारी सतपाल सत्ती, सुरेश भारद्वाज और राजीव बिंदल की होगी. वहीं, हिमाचल भाजपा सह प्रभारी संजय टंडन (Himachal BJP co-in-charge Sanjay Tandon) ने कहा भाजपा की प्रदेश शाखा आने वाले नगर निगम शिमला चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है. यहां पढ़ें पूरी खबर..

शिमला के माल रोड पर स्थित है 500 साल पुराना शिव मंदिर, शिवरात्रि पर शिव-विवाह का होगा आयोजन

महाशिवरात्रि (Mahashivratri festival on 1st March) भगवान शिव की आराधना का सबसे बड़ा दिन. माना जाता है कि जो इस दिन भगवान शंकर की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करता है. भगवान भोलेनाथ उस पर जल्द कृपा बरसाकर उसकी मुराद पूरी कर देते हैं. शिमला के माल रोड पर भी 500 साल पुराना शिव मंदिर (Shiv Temple At Mall Road Shimla) स्थित है. यहां अंग्रेज भी इस मंदिर में आकर पूजा अर्चना करते थे. यहां पढ़ें पूरी खबर..

शिवरात्रि स्पेशल: इस पर्वत से भगवान शिव-मां पार्वती ने देखा था महाभारत का युद्ध!

शिव ही आदि हैं, शिव ही अनादि हैं, शिव ही सत्य हैं और शिव ही सुंदर हैं. वैसे तो भगवान शिव कैलाश पर्वत पर रहते हैं, लेकिन पूरे भारत में 12 ज्योतिर्लिंग के रूप में विराजमान हैं. इसके साथ ही भारत के कई शिवालय भोलेनाथ के चमत्कारों की गवाही देते हैं. इन शिवालयों में भक्तों की अटूट आस्था है. शिवरात्री के पावन अवसर (Shivratri Special 2022 ) पर ईटीवी भारत आज आपको एक ऐसे ही शिवालय के दर्शन करवाएगा, जोकि भोले के भक्तों की आस्था का अटूट केंद्र माना जाता है. इस शिव मंदिर को लोग भूरेश्वर महादेव मंदिर के नाम से जानते हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर..

महाशिवरात्रि पर्व 2022: 'देवों के देव' का ऐसा अनूठा मंदिर, जहां शिवलिंग पर सिगरेट चढ़ाने से खुश होते हैं महादेव

हिमाचल में वैसे तो भगवान भोले नाथ के अनेकों मंदिर हैं, लेकिन प्रदेश में एक ऐसा मंदिर भी है जहां भक्तों द्वारा भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग पर सिगरेट अर्पित की जाती (STORY OF LUTRU MAHADEV) है. हम बात कर रहे हैं जिला सोलन के अर्की तहसील में स्थित लुटरू महादेव मंदिर (LUTRU MAHADEV ARKI) की. इस मंदिर की खासियत है कि यहां दर्शन करने के लिए आने वाले सभी भक्त भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग पर सिगरेट अर्पित करते (Maha shivratri 2022) हैं. शिवलिंग पर सिगरेट अर्पित करने के बाद उसे कोई सुलगाता नहीं है, बल्कि वह खुद-ब-खुद सुलगती है. यहां पढ़ें पूरी खबर..

डलहौजी में पांच दुकानें जलकर राख, करोड़ों का नुकसानडलहौजी के मॉल रोड के मुख्य बाजार में भीषण अग्निकांड का मामला सामने आया (FIRE INCIDENT IN DALHOUSIE) है. इस अग्निकांड में पांच दुकानें जलकर राख हो गई. जानकारी के मुताबिक दुकानों में आग लगने से करोड़ों का नुकसान हुआ (Five shops burnt in Dalhousie) है. वहीं पीड़ित दुकानदारों को जिला प्रशासन द्वारा 20 हजार फोरी राहत राशि के तौर पर दी जा रही है. यहां पढ़ें पूरी खबर..

landslide in chamba: चंबा तीसा मुख्य मार्ग पर भारी लैंडस्लाइड, बड़ा हादसा होने से टला

चंबा तीसा मुख्य मार्ग पर भारी लैंडस्लाइड (landslide on Chamba Teesa main road) होने से मार्ग बाधित हो गया है. हालांकि भूस्खलन के कारण जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. वहीं, मार्ग बाधित होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. यहां पढ़ें पूरी खबर..

MANDI: क्रिप्टोकरेंसी में करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप, बल्ह थाना में FIR दर्जक्रिप्टोकरेंसी में करोड़ों की धोखाधड़ी को लेकर बल्ह थाना पुलिस (Balh police station) ने एक व्यक्ति की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है. यह शिकायत मनोज कुमार ने दर्ज करवाई है, जोकि बल्ह उपमंडल के गांव कुफरी, डाकघर नागचला के रहने वाले हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर..

यूक्रेन से शिमला पहुंची दो छात्राएं, भावुक हुए अभिभावक

शिमला जिले की 2 छात्राएं रविवार शाम दिल्ली से वोल्वो बस के माध्यम से शिमला पहुंची (Girls reached Shimla from Ukraine). शिमला पहुंचने पर उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि वे यूक्रेन के वेस्टर्न रीजन में बुकोवेरियन ईस्टेट यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही हैं, लेकिन वहां के हालात इतने खराब नहीं है, जितने की ईस्टर्न रीजन में है. वहीं, अपने बच्चों को सही सलामत देख परिजन भी भावुक हो गए. यहां पढ़ें पूरी खबर..

लोक लुभावन फैसलों से चौंका सकती है जयराम सरकार, चार मार्च को बजट से पहले कैबिनेट मीटिंग

जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली सरकार चुनावी साल के बजट में लोक लुभावन फैसलों से चौंका सकती है. कुछ अप्रत्याशित फैसले लिए जाने के आसार हैं. फिलहाल, विधानसभा के बजट सेशन में शिवरात्रि के कारण (Himachal Cabinet meeting) आपसी सहमति से सोमवार को कार्यवाही जारी न रखने की बात हुई है. फिर पहली मार्च को शिवरात्रि का अवकाश है. अगले दिन यानी बुधवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर राज्यपाल के बजट अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देंगे. ऐसे में बुधवार का दिन अहम रहेगा. यहां पढ़ें पूरी खबर..

ये भी पढ़ें: Russia-Ukraine Conflict: फोन को बंद रखकर डर के साए में बंकर में रात काट रहे स्टूडेंट्स, हौसला बरकरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.