ETV Bharat / city

सत्तापक्ष बोला- शानदार रहे जयराम सरकार के 2 साल, विपक्ष ने अभिभाषण को बताया राजनीतिक दस्तावेज

author img

By

Published : Feb 27, 2020, 9:35 PM IST

himachal assembly budget
himachal assembly budget

हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र में गुरुवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा में सत्तापक्ष ने जयराम सरकार के दो साल के कार्यकाल को बेहतरीन बताया जबकि विपक्ष का कहना है कि राज्यपाल के अभिभाषण को राजनीतिक दस्तावेज मात्र है.

शिमलाः हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र में गुरुवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा आरंभ हुई. चर्चा के दौरान सत्तापक्ष ने जयराम सरकार के दो साल के कार्यकाल को बेहतरीन बताया. वहीं, विपक्ष ने राज्यपाल के अभिभाषण को राजनीतिक दस्तावेज करार दिया.

चर्चा से पहले भाजपा विधायक बलवीर सिंह ने राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया. भाजपा विधायक राकेश जम्वाल ने धन्यवाद प्रस्ताव का समर्थन किया. अभिभाषण पर प्रस्तुत धन्यवाद प्रस्ताव पर कुल पांच दिन चर्चा होगी और फिर बजट पेश करने से पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 4 मार्च को चर्चा का जवाब देंगे.

सदन में धन्यावाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू करते हुए चौपाल से भाजपा विधायक बलबीर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली सरकार के दो साल का कार्यकाल अभूतपूर्व रहा है. वर्मा ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर का राजनीतिक जीवन संघर्ष से सफलता की मिसाल है.

वीडियो.

संघर्ष और अभावों को नजदीक से देखने वाले जयराम ठाकुर ने सत्ता संभालने के बाद साधनहीन जनता के हित में कई फैसले लिए. यही नहीं, प्रदेश सरकार ने कई नई योजनाएं शुरू कीं. बलवीर वर्मा ने जनमंच, मुख्यमंत्री हैल्पलाइन, गुड़िया हेल्पलाइन, होशियार सिंह हेल्पलाइन का जिक्र किया और कहा कि इससे समाज के सभी वर्गों को लाभ मिला है.

चर्चा में भाग लेते हुए भाजपा विधायक राकेश पठानिया ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लोक सभा चुनाव में क्लीन बोल्ड होने के बाद विधान सभा उप चुनाव में भी कांग्रेस की दो विकेट गिरे. विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री के हाल ही में प्रदेश में देर रात तक शराब परोसे जाने के सरकार के फैसले का विरोध जताने पर पठानिया ने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में तो शराब की होम डिलिवरी हो रही है.

उन्होंने कहा कि सीएए का विरोध कर कांग्रेस गलत कर रही है. केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं व उपलब्धियों को गिनाते हुए राकेश पठानिया ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को 597 करोड़ की राशि आवंटित की गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में नेशनल हाईवे बन कर रहेंगे. कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता केंद्र प्रायोजित योजनाओं की बात कर रहे हैं, मगर अभी तो कांग्रेस को विपक्ष में रहते हुए सिर्फ दो साल ही हुए हैं.

ये भी पढ़ें- मंच से शांता की नसीहत: वक्त बदलने में समय नहीं लगता, जिम्मेदारी को समझें और निभाना सीखें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.