ETV Bharat / city

हिमाचल विधानसभा चुनाव: टिकट आवंटन को लेकर दिल्ली में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक

author img

By

Published : Oct 18, 2022, 7:53 AM IST

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 के लिए उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने के लिए दिल्ली में बीजेपी की लगातार बैठकें चल रही हैं. सोमवार को इसी सिलसिले में हिमाचल कोर ग्रुप की बैठक हुई है. इसी कड़ी में आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने वाली है. सूत्रों के मुताबिक सोमवार को हुई बैठक में प्रदेश चुनाव समिति की ओर से तय किए गए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई. आज की बैठक में उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया जा सकता है. (BJP Central Election Committee meeting in Delhi)

BJP Central Election Committee meeting in Delhi
दिल्ली में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों की घोषणा (Himachal Pradesh assembly elections announced) के साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसी कड़ी में आज राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी. इस बैठक में हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी टिकट बंटवारे को लेकर मंथन हो सकता है. राज्य के वरिष्ठ नेताओं के परामर्श से विधानसभा के चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया जा सकता है. उम्मीद जताई जा रही है कि आज शाम तक नाम को फाइनल कर लिया जाएगा और आज देर रात या कल पार्टी उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है. (BJP Central Election Committee meeting)

इससे पहले सोमवार को राजधानी दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में भाजपा की हिमाचल इकाई की कोर समूह की बैठक हुई. सूत्रों के अनुसार, इसके बाद प्रदेश के विभिन्न विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर भी बैठक हुई, जिसमें नामों पर चर्चाएं हुई. बता दें कि अंत में बीजेपी संसदीय बोर्ड ही अब उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेगा. (BJP Central Election Committee meeting in Delhi)

इस बैठक में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, हिमाचल प्रदेश के चुनाव प्रभारी सौदान सिंह व सह-प्रभारी देवेंद्र सिंह राणा, हिमाचल प्रभारी प्रदेश अविनाश राय खन्ना, सह-प्रभारी संजय टंडन और प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप सहित कुछ अन्य नेताओं ने हिस्सा लिया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में प्रदेश चुनाव समिति की ओर से तय किए गए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई. सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो सकती है, जिसमें उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया जा सकता है.

12 नवंबर को होंगे चुनाव, 8 दिसंबर को रिजल्ट: हिमाचल में 68 विधानसभा सीटों के लिए 12 नवंबर को मतदान (68 assembly seats in Himachal) होगा, जबकि रिजल्ट 8 दिसंबर को आएंगे. 10 दिसंबर तक राज्य में चुनावी प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी. हिमाचल में कुल 68 सीटों के लिए चुनाव होने हैं, इन सीटों से 17 सीटें अनुसूचित जाति और 3 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. विधानसभा चुनावों में इस बार 55,07,261 मतदाता हैं.

राज्य में कुल पुरुष मतदाता 27,80,208, महिला मतदाता 27,27,016 है. 18 प्लस उम्र वाले 43,173 मतदाता, दिव्यांग 56,001, थर्ड जेंडर 37 और 80 प्लस वाले 1.22 लाख मतदाता इस बार हैं. यही (Himachal Pradesh Assembly Elections 2022) नहीं सौ से अधिक आयु वर्ग के वोटरों की संख्या हिमाचल में 1,184 है. हिमाचल में अबकी बार कुल 7,881 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

ये भी पढ़ें: थोड़ा इफ, थोड़ा बट.. हिमाचल में ये हो सकते हैं कांग्रेस के 'स्पेशल 68'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.