ETV Bharat / city

CDS Bipin Rawat Helicopter Crash: शिमला के इस स्कूल में पढ़े थे बिपिन रावत, हिल्स क्वीन पहुंचने पर आए थे स्कूल

author img

By

Published : Dec 8, 2021, 5:56 PM IST

Updated : Dec 8, 2021, 6:42 PM IST

तमिलनाडु के कुन्नूर हेलीकॉप्टर क्रैश में (CDS Bipin Rawat Helicopter Crash) चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत निधन (cds general bipin rawat died) हो गया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. वहीं, देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने शिमला (bipin rawat connection with shimla ) के विख्यात सेंट एडवर्ड स्कूल (Bipin Rawat studied at Edward School Shimla) से पढ़ाई की थी. 2019 में जनरल रावत 3 दिन के लिए शिमला आए थे. उन्होंने शिमला की सैर का आनंद भी लिया था.

Bipin Rawat studied at Edward School in Shimla
शिमला के एडवर्ड स्कूल से बिपिन रावत ने की पढ़ाई.

शिमला: तमिलनाडु के कुन्नूर हेलीकॉप्टर क्रैश में (CDS Bipin Rawat Helicopter Crash) चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत निधन (cds general bipin rawat died) हो गया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. इस हादसे में जनरल रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत हो गई है. देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत का शिमला से विशेष नाता (bipin rawat connection with shimla ) था. उन्होंने शिमला के विख्यात सेंट एडवर्ड स्कूल (Bipin Rawat studied at Edward School Shimla) से कुछ समय शिक्षा ग्रहण की थी.

इसके अलावा जनरल रावत जब मई 2019 को शिमला आये थे. तब उन्होंने सेंट एडवर्ड स्कूल का दौरा भी किया था. उन्होंने एनसीसी विंग के कैडेट्स (Cadets of NCC Wing) से भी वार्तालाप किया था. स्कूल के प्रिंसिपल फादर अनिल के अनुसार जनरल रावत के इस स्कूल से संबंध होने का न केवल उन्हें बल्कि पूरे हिमाचल को गर्व है. 2019 में जनरल रावत 3 दिन के लिए शिमला आए थे. उन्होंने शिमला की सैर का आनंद भी लिया था. तब उन्होंने राज्यपाल से भी मुलाकात की थी. बता दें कि शिमला में सेना की पश्चिमी कमान (Army Western Command in Shimla) है. यहां सेना की भविष्य की रणनीति बनती है.

ये भी पढ़ें: आंग सान सू की का हिमाचल से रिश्ता, शिमला के IIAS में पढ़ा लोकतंत्र का पाठ

ये भी पढ़ें: Climatic Conditions Of Kinnaur: सर्दियों की सफेद आफत से जंग जीतने का हौसला रखते हैं किन्नौर के लोग, ऐसी होती है दिनचर्या

Last Updated :Dec 8, 2021, 6:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.