ETV Bharat / city

Pulwama Attack: शहीदों की याद में एबीवीपी संजौली इकाई ने निकाली तिरंगा यात्रा

author img

By

Published : Feb 14, 2022, 4:42 PM IST

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संजौली इकाई द्वारा 14 फरवरी के दिन पुलवामा में शहीद हुए जवानों की याद में एक विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. सबसे पहले महाविद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा पुलवामा में वीरगति को प्राप्त हुए 40 जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई उसके बाद विद्यालय में उपस्थित सभी अध्यापक व अध्यापिकाओं द्वारा भी वीर बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी गई. उसके पश्चात महाविद्यालय में उपस्थित सभी छात्र छात्राओं द्वारा भी वीरों को श्रद्धांजलि दी गई व साथ ही में सभी के द्वारा एक मिनट का मौन रखा गया.

ABVP Sanjauli unit took out Tiranga Yatra
शहीदों की याद में एबीवीपी संजौली इकाई ने निकाली तिरंगा यात्रा

शिमला: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संजौली इकाई द्वारा 14 फरवरी के दिन पुलवामा में शहीद हुए जवानों की याद में एक विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. आज ही के दिन 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में शहीद हुए 40 जवानों की याद में संजौली महाविद्यालय की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई द्वारा 100 फीट के तिरंगे की एक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें कि महाविद्यालय के सभी छात्र और छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया.

सबसे पहले महाविद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा पुलवामा में वीरगति को प्राप्त हुए 40 जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई. उसके बाद विद्यालय में उपस्थित सभी अध्यापक व अध्यापिकाओं द्वारा भी वीर बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी गई. उसके पश्चात महाविद्यालय में उपस्थित सभी छात्र छात्राओं द्वारा भी वीरों को श्रद्धांजलि दी गई व साथ ही में सभी के द्वारा एक मिनट का मौन रखा गया.

इस सब के पश्चात ठीक 12:00 बजे संजौली महाविद्यालय से तिरंगा यात्रा का शुभारंभ हुआ. इस यात्रा के दौरान सभी कार्यकर्ताओं द्वारा भारत माता के नारे लगाए गए कार्यकर्ताओं ने विभिन्न प्रकार के देश भक्ति के नारे लगाए. उसके पश्चात यह तिरंगा यात्रा संजौली चौक तक जा पहुंची जहां पर कुछ समय तक पूरा संजौली चौक भारत माता के नारों से गूंज उठा. यह दृश्य देखने लायक था.

ABVP Sanjauli unit took out Tiranga Yatra
शहीदों की याद में एबीवीपी संजौली इकाई ने निकाली तिरंगा यात्रा

इसके पश्चात यह तिरंगा यात्रा संजौली चौक से वापस महाविद्यालय की ओर मुड़ गई और महाविद्यालय में पहुंचकर यह तिरंगा यात्रा समाप्त हो गई. इकाई अध्यक्ष अंकुश ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमेशा से हमारे राष्ट्र के जवानों का आदर करती आई है और इसीलिए इस बार ब्लैक डे के दिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने संजौली महाविद्यालय के युवाओं को जागरूक किया और उन्हें प्रेरित किया कि वह भी इस तिरंगा यात्रा में बढ़-चढ़कर भाग लें.

इकाई सचिव शुभम बगलाट द्वारा कहां गया कि इस तिरंगा यात्रा में कहा गया कि इस तिरंगा यात्रा में सभी छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. उन्होंने कहा की इस यात्रा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के अलावा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया.

ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश में सभी बच्चों के लिए खुले School, पढ़ें हिमाचल कैबिनेट के सारे फैसले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.