ETV Bharat / city

कुलदीप राठौर का पार्टी कार्यालय शिमला में जोरदार स्वागत, कांग्रेस में एकजुटता को लेकर कही ये बात

author img

By

Published : Apr 29, 2022, 5:52 PM IST

कुलदीप राठौर के कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्ति होने पर (CONGRESS NATIONAL SPOKESPERSON KULDEEP RATHORE) कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में शुक्रवार को अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कुलदीप राठौर ने अपने समर्थकों के साथ नाटी भी डाली और अपनी खुशी जाहिर की. पढ़ें पूरी खबर...

CONGRESS NATIONAL SPOKESPERSON KULDEEP RATHORE
कुलदीप राठौर का शिमला में स्वागत

शिमला: कुलदीप राठौर के कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्ति होने पर (CONGRESS NATIONAL SPOKESPERSON KULDEEP RATHORE ) कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में शुक्रवार को अभिनंदन समारोह का (ABHINANDAN SAMAROH IN SHIMLA) आयोजन किया गया. ठियोग ब्लॉक कांग्रेस के साथ-साथ प्रदेशभर के उनके समर्थकों द्वारा उनका फूल मालाएं पहनाकर और ढोल-नगाड़ों के साथ कांग्रेस कार्यालय में उनका स्वागत किया गया और उनको नई जिम्मेदारी मिलने पर शुभकामनाएं दीं.

इस अवसर पर कुलदीप राठौर ने अपने समर्थकों के साथ नाटी भी डाली और अपनी खुशी जाहिर की. वहीं, इस दौरान कांग्रेस के नेताओं द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष रहते हुए कुलदीप राठौर द्वारा किए गए कार्यों का बखान किया गया. साथ ही कुलदीप राठौर की अध्यक्ष रहते हुए उपलब्धियां भी गिनवाई. इसके अलावा कांग्रेस आलाकमान द्वारा उन्हें राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी देने पर आभार भी जताया.

कुलदीप राठौर का शिमला में स्वागत
वहीं, इस दौरान कुलदीप राठौर ने सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का आभार जताया और कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष रहते हुए प्रदेश कांग्रेस को एकजुट करने के साथ ही उपचुनाव में जीत दर्ज करने में वे कामयाब हो पाए थे. उन्होंने कहा कि यह उनकी जीत नहीं बल्कि प्रदेश के हर कार्यकर्ता की जीत थी. उन्होंने सभी समर्थकों का आभार भी जताया, जिन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष रहते हुए उनका सहयोग किया.

साथ ही उन्होंने कांग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनके समर्थकों को अलग-थलग करने या उनकी अनदेखी करने की कोशिश की गई तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और वह उनकी हक की लड़ाई यहीं नहीं बल्कि दिल्ली में भी लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस को एकजुट होकर विधानसभा चुनाव लड़ने होंगे. उन्होंने दावा किया की हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह एकजुट है और वह एकजुटता के साथ ही चुनाव लड़ेगी.

ये भी पढ़ें: राठौर ने प्रतिभा सिंह को शुभकामनाएं दी, उपचुनावों की जीत को बताया बड़ी उपलब्धि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.