ETV Bharat / city

पर्यटकों से गुलजार हुई पहाड़ों की रानी शिमला, 90 फीसदी होटल पैक

author img

By

Published : Nov 7, 2021, 6:47 PM IST

Tourists coming to visit Shimla
queen of hills shimla

वीकेंड (weekend) पर बाहरी राज्यों से काफी पर्यटक राजधानी शिमला पहुंचे हैं और यहां के सुहावने मौसम (pleasant weather) का आनंद उठा रहे हैं. रविवार को भी रिज मैदान और मालरोड सैलानियों से भरे रहे. पर्यटक भी यहां खूब लुत्फ उठाते दिखे. वहीं पर्यटकों की संख्या बढ़ने से कारोबारियों के चेहरे भी खिल उठे हैं. वीकेंड पर राजधानी में होटलों में ऑक्युपेंसी 90 फीसदी तक पहुंच गई है.

शिमला: पहाड़ों की रानी शिमला (queen of hills shimla) वीकेंड पर पर्यटकों से गुलजार हो गई है. काफी तादात में बाहरी राज्यों से पर्यटक शिमला पहुंचे हैं. रविवार को दिन भर पर्यटक रिज व मालरोड पर घूमते नजर आए. वहीं, वीकेंड पर शिमला शहर के होटल पैक रहे. होटलों में ऑक्युपेंसी 90 फीसदी तक पहुंच गई है. शहर में होटल पैक होने के कारण कुछ पर्यटकों को आसपास के क्षेत्र में जाकर होमस्टे लेकर रहना पड़ रहा है.

शिमला में त्योहारी सीजन के बाद पर्यटकों की आमद बढ़ रही है. पिछले सप्ताह जहां दीपावली के कारण शिमला में महज 40 से 50 फीसदी ऑक्युपेंसी (occupancy) थी वहीं अब बढ़कर 90 फीसदी हो गई है. शिमला में पड़ोसी राज्य पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के अलावा गुजरात, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल से पर्यटक घूमने पहुंच रहे हैं.

वहीं, होटल कारोबारियों ने ऑक्युपेंसी बढ़ने से राहत की सांस ली है. शिमला होटल एसोसिएशन (Shimla Hotel Association) के सलाहकार हरनाम कुकरेजा का कहना है कि त्योहारी सीजन के बाद कारोबार बढ़ रहा है. उम्मीद है कि आगामी दिनों में होटलों में ऑक्युपेंसी सौ फीसदी तक पहुंच जाएगी.



वहीं, शिमला के रिज मैदान और मालरोड पर पर्यटक बिना मास्क घूमते भी दिखाई दिए. ऐसे में रविवार को पुलिस ने एक बार फिर से सख्ती शुरू कर दी है. रविवार को पुलिस ने रिज व मालरोड पर बिना मास्क घूम रहे लोगों के चालान भी किए, जिसमें ज्यादातर अन्य राज्यों से घूमने आए पर्यटक शामिल थे. पुलिस ने इस दौरान लोगों को सही ढंग से मास्क पहनने की हिदायत दी.

ये भी पढ़ें : हिमाचल में भ्रष्ट सरकार के पतन का आगाज, जनता ने दिखाया आईना : महेश्वर चौहान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.