ETV Bharat / city

हिमाचल में चिंता बढ़ा रहे कोरोना के आंकड़ें, अब तक 242 स्कूली बच्चे पॉजिटिव

author img

By

Published : Oct 25, 2021, 7:51 PM IST

Updated : Oct 26, 2021, 6:28 AM IST

245-children-corona-positive-after-school-opens-in-himachal
फोटो.

हिमाचल प्रदेश में कोरोना की बढ़ते मामले चिंता बढ़ा रहे हैं. 27 सितंबर से स्कूल खुलने के बाद अब तक प्रदेश में 242 बच्चे कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इनमें से 35 ठीक हुए हैं और 206 अभी ग्रसित हैं. कुछ दिन पहले की एक बच्चे की मौत भी हो चुकी है. निदेशक उच्चतर शिक्षा विभाग डॉ. अमरजीत शर्मा ने सभी जिलों के उप शिक्षा निदेशकों से कोरोना का फीडबैक ली है. उनका कहना है कि यदि किसी छात्र में सर्दी जुकाम के लक्षण नजर आते हैं तो तुरंत अभिभावक, स्वास्थ्य विभाग और एसडीएम को सूचित करें.

शिमला: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामले लोगों में खौफ पैदा कर रहे हैं. स्कूलों में नियमित कक्षाएं शुरू होने के बाद बच्चे भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. सोमवार को एक ही दिन में 51 बच्चें कोरोना पॉजिटिव आए हैं. इनमें सबसे ज्यादा 24 बच्चें कांगड़ा जिले के हैं, जबकि 16 बच्चें हमीरपुर जिले के शामिल हैं. हाल ही में प्रदेश में एक स्कूली बच्चे की कोरोना से मौत भी हो चुकी है. जिससे अभिभावकों के साथ-साथ सरकार के लिए भी चिंता बढ़ गई है.

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में 27 सितंबर से 25 अक्टूबर तक सरकारी स्कूलों में 242 बच्चें कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. इसमें से 35 रिकवर हो चुके हैं, जबकि 206 एक्टिव केस हैं. कांगड़ा जिले सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को निर्देश जारी किए हैं कि वह एसओपी का सख्ती से पालन करें.

मंडी जिले में 27 सितंबर से अब तक 30 स्कूली बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, सभी बच्चे रिकवर भी हो गए हैं. इससे पहले 20 सितंबर को धर्मपुर उपमंडल के बोर्डिंग स्कूल में 40 और 22 सितंबर को 39 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए थे. वहीं, 11 अक्टूबर को बल्द्वाडा के चौक स्कूल में 11 और 12 अक्टूबर को 4 स्कूली बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए थे.

निदेशक उच्चतर शिक्षा विभाग डॉ. अमरजीत शर्मा ने सभी जिलों के उप शिक्षा निदेशकों से कोरोना का फीडबैक लिया. उन्होंने कहा कि जहां पर भी बच्चें कोरोना पॉजिटिव आएंगे वहां पर कांटेक्ट ट्रेसिंग करवाई जा रही है ताकि संपर्क में आए अन्य बच्चों को क्वारंटाइन किया जा सके. यदि किसी छात्र में सर्दी जुकाम के लक्षण नजर आते हैं तो तुरंत अभिभावक, स्वास्थ्य विभाग और एसडीएम को सूचित करें. ऐसी स्थिति में कोविड जांच करवाई जाए.

स्कूलों में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर बोलते हुए एनएचएम के निदेशक हेमराज बैरवा ने कहा कि विभाग स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. अभी कुछ दिन और स्थिति का आंकलन किया जाएगा. करीब एक सप्ताह की स्थिति को ऑब्जर्व किया जाएगा. उसके बाद आगे का निर्णय लिया जा सकेगा.

संक्रमित छात्रों की संख्या कम होने और किसी भी छात्र की हालत गंभीर न होने के चलते सरकार कक्षाओं को इसी प्रकार चलाए रखने के लिए तैयार है. अभी छोटे बच्चों को भी स्कूल बुलाने को लेकर मंथन चल रहा है, लेकिन प्रदेश में जिस तरह से स्कूली बच्चे कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. उसे देखकर यह नहीं लगता कि फिलहाल छोटे बच्चों को स्कूल बुलाने का फैसला सरकार की ओर से लिया जाएगा.

प्रदेश में कोरोना मृतकों का आंकड़ा 3720 पहुंच गया है. प्रदेश में अब तक कोरोना के 2 लाख 22 हजार 644 मामले आ चुके हैं. इनमें से 2 लाख 17 हजार 492 ठीक हो चुके हैं. कोरोना सक्रिय मामले 1412 हो गए हैं. बीते 24 घंटों के दौरान 111 मरीज ठीक हुए हैं.

ये भी पढ़ें: देश की जनता हैरान है कि 'आतंकवादी अफजल गुरु का चेला' कांग्रेस में शामिल हो गया: शांता कुमार

Last Updated :Oct 26, 2021, 6:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.