ETV Bharat / city

गृह मंत्री ने कांग्रेस पर बोला हमला, हिमाचल में आज से खुलेंगे स्कूल...पढ़ें 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Feb 17, 2022, 11:03 AM IST

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल में आज से खुलेंगे स्कूल

सुंदरनगर में 4 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म (minor girl raped in sundernagar ) का मामला मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार (rape case accused arrested in mandi) कर लिया है. हिमाचल में पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए आज से स्कूल (Schools reopen in himachal) खुलने जा रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में आज बारिश और बर्फबारी (snowfall in hp) की संभावना है. पढ़ें हिमाचल प्रदेश की बड़ी खबरें...

अगर 1947 में मोदी पीएम होते तो करतारपुर साहिब, ननकाना साहिब भारत में होते: शाह

पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फिरोजपुर रैली में कहा, अगर 1947 में मोदी प्रधानमंत्री होते तो करतारपुर साहिब, ननकाना साहिब भारत में होते. फिरोजपुर शहरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे भाजपा के राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी के लिए प्रचार करते हुए शाह ने पूछा कि क्या कांग्रेस के शासन में पंजाब सुरक्षित हो सकता है.

सुंदरनगर में चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

सुंदरनगर में 4 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म (minor girl raped in sundernagar ) का मामला मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार (rape case accused arrested in mandi) कर लिया है. मामले की पुष्टि डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार (dsp sundernagar on rape case) ने की है.

हिमाचल में आज से खुल रहे हैं पहली से 8वीं तक के स्कूल, एसओपी के तहत लगेंगी कक्षाएं

हिमाचल में पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए आज से स्कूल (Schools reopen in himachal) खुलने जा रहे हैं. सभी शैक्षणिक संस्थानों को उनके सामान्य कार्यक्रम के अनुसार कार्य करने की अनुमति होगी और सभी शैक्षणिक संस्थानों में सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा. इसके अलावा लंच ब्रेक और आने-जाने का समय कक्षावार अलग-अलग होगा.

जयराम सरकार को बजट पर मिले सिर्फ 950 सुझाव, ओल्ड पेंशन स्कीम की सबसे अधिक वकालत

साक्षरता के मोर्चे पर देश के टॉप मोस्ट राज्यों में शुमार हिमाचल प्रदेश में सरकार ने आम जनता और समाज के सभी वर्गों से बजट के लिए सुझाव (Himachal budget session 2022 ) मांगे थे. सुझाव भेजने के लिए तय अवधि पूरी होने पर सरकार को सिर्फ 950 सुझाव ही मिले. इन सुझावों में भी अधिकतर कर्मचारी वर्ग से जुड़े हुए हैं.

Weather Update of Himachal: उत्तर भारत में कम हो रहा ठंड का असर, जानें हिमाचल का हाल

हिमाचल प्रदेश में आज बारिश और बर्फबारी (snowfall in hp) की संभावना है. पर्वतीय इलाकों में मौसम (weather update of himachal) खराब रहेगा. इस दौरान शिमला, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों में बर्फ गिर सकती है. बर्फबारी के चलते तापमान में गिरावट आएगी, लेकिन मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहेगा.

यूक्रेन में फंसी है सोलन की बेटी, मां-बाप को सता रही चिंता

यूक्रेन और रूस में युद्ध (ukraine and russia issue) की आशंका के बीच सोलन जिला के सुबाथू में रहने वाली एक छात्रा यूक्रेन में फंसी हुई है. इसके चलते परिवार के लोगों को बेटी की चिंता सता रही है. परिजन मंगलवार से अब तक करीब छह से सात बार बेटी से बातचीत कर हाल जान चुके हैं. हालांकि उनकी बेटी नितिका वालिया यूक्रेन में अभी तक सुरक्षित है.

COVID UPDATE OF HIMACHAL: हिमाचल में कोरोना के 157 नए मामले, एक दिन में दो लोगों की मौत

हिमाचल में कोरोना से मंगलवार को 157 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. वहीं, एक्टिव केस 2,573 रह गए हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona cases in himachal) से 4,068 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में कोरोना एक्टिव केस (corona active case in himachal) 3,035 हैं. 2 कोरोना संक्रमित मरीज प्रदेश से बाहर इलाज के लिए गए हैं.

धर्मशाला स्टेडियम में फिर लौटा क्रिकेट, भारत-श्रीलंका के बीच 26, 27 फरवरी को दो T20 मुकाबले

दुनिया के खूबसूरत क्रिकेट स्‍टेडियमों में शुमार एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम (International matches at HPCA Cricket Stadium) में एक बार फिर रौनक लौटने वाली है. 26 और 27 फरवरी को भारत और श्रीलंका के बीच दो टी-20 मैच (India vs Sri Lanka T 20 match) खेले जाएंगे. स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मैच को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में हैं. 4 साल से ज्यादा वक्त के बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबला इस स्टेडियम में खेला जाएगा.

'Parmar uncle Thank You' ये सुनते ही विपिन सिंह परमार ने बच्ची को गले से लगाया

'परमार अंकल थैंक्यू' अचानक मंच (Parmar uncle Thank You) पर पहुंची एक छोटी बच्ची ने यह शब्द बोले, तो विधान सभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने उसे गले से लगा (Vipin Singh Parmar hugged the girl) लिया. 6 वर्षीय रिद्धिमा भाटिया बुधवार को नगनाल (पुन्नर) में गुरु रविदास जयंती पर आयोजित कार्यक्रम (Guru Ravidas Jayanti Program in Nagnal) में अचानक मंच पर पहुंची.

शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा ने शुरू की तैयारियां, सुरेश भारद्वाज ने बैठक कर कार्यकर्ताओं को दिए ये निर्देश

शिमला नगर निगम चुनावों को लेकर भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. बुधवार को भाजपा शिमला मंडल की एक बैठक (BJP Shimla Mandal meeting) कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस दौरान सुरेश भारद्वाज ने कार्यकर्ताओं को चुनावों की तैयारियों में जुट जाने को कहा.

ये भी पढ़ें: गुरुवार को बरसती है भगवान विष्णु की कृपा, जानिए इस दिन क्या करें और क्या न करें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.