ETV Bharat / city

बिंदल की प्रदेशवासियों से सहयोग की अपील, बोले: कर्फ्यू में रोजमर्रा की चीजें उपलब्ध करवाई जाएंगी

author img

By

Published : Mar 25, 2020, 9:42 AM IST

Updated : Mar 25, 2020, 10:07 AM IST

state bjp president appealed public for cooperation
बिंदल ने प्रदेशवासियों से की सहयोग की अपील

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने प्रदेशवासियों से सहयोग की अपील की है. बिंदल ने लोगों को आश्वस्त किया कि कर्फ्यू के दौरान आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता का पूरा ध्यान रखा जाएगा.

नाहन: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने प्रदेशवासियों से सहयोग की अपील की है. बिंदल ने लोगों को आश्वस्त किया कि कर्फ्यू के दौरान आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता का पूरा ध्यान रखा जाएगा.

मीडिया से बात करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि धारा 144 के अंतर्गत लगाए गए कर्फ्यू में घरों से बाहर निकलना व आवागमन करना, पैदल जाना या किसी भी वाहन में जाना, यह पूरी तरह से प्रतिबंधित है. डॉ बिंदल ने हिमाचल वासियों से आग्रह किया कि वह पूरी तरह से सरकार के फैसले में सहयोग करें. आपकी सुरक्षा, आपके परिवार और प्रदेश की सुरक्षा इसी बात में है कि सभी अपने घरों में रहें.

बिंदल ने कहा कि किसी ने ठीक ही लिखा है कि कोरोना तभी आएगा, जब आप उसे लेने के लिए जाएंगे, तो कृपया कोरोना को लेने के लिए घरों से बाहर न निकलें. प्रदेश का हर व्यक्ति स्वस्थ रहें, यही वह कामना करते हैं. उन्होंने कहा कि कहीं पर भी कर्फ्यू लगाना बेहद कष्टदायक होता है, परंतु कोरोना एक महामारी है, इसलिए इसमें आमजन के पूरे सहयोग की आवश्यकता है.

वीडियो

बता दें कि सरकार ने मंगलवार शाम 5 बजे से कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पूरे प्रदेश भर में कर्फ्यू लगा दिया है. ऐसे में हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि सरकार के निर्देशों की पालन करें और घरों में ही रहकर कोरोना को भगाने में पूरा सहयोग दें.

Last Updated :Mar 25, 2020, 10:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.