ETV Bharat / city

राजगढ़ कला केंद्र में साहब के स्वांग का मंचन, गुरु-शिष्य परंपरा के अंतर्गत हुआ मंचीय प्रदर्शन

author img

By

Published : Apr 8, 2022, 11:32 AM IST

Updated : Apr 8, 2022, 11:40 AM IST

जिला सिरमौर के उपमंडल राजगढ़ में आसरा संस्था जालग पझौता की ओर से मंचीय प्रदर्शन का आयोजन किया (Asra Sanstha Jalag Pajhota) गया. पद्मश्री विद्यानंद सरैक बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. कार्यक्रम की मुख्य प्रस्तुति साहब के स्वांग की रही. साहब के स्वांग में चपरासी की भूमिका में गोपाल हाब्बी और साहब की भूमिका में राम लाल वर्मा की अदा को दर्शकों ने खूब पसंद किया.

Asra Sanstha Jalag Pajhota
साहब के स्वांग का मंचन

नाहन: आसरा संस्था जालग पझौता (Asra Sanstha Jalag Pajhota) द्वारा जालग स्थित हाब्बी मान सिंह कला केंद्र में एक मंचीय प्रदर्शन का आयोजन किया गया. इस मंचीय प्रदर्शन में आसरा संस्था की ओर से गुरु शिष्य परंपरा के अंतर्गत तैयार की गई विधाओं एवं विशेष रुप से साहब के स्वांग का मंचन किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री विद्यानंद सरैक रहे. कार्यक्रम का सरस्वती वंदना से किया गया. इसके पश्चात कलाकारों ने नाटी नृत्य की प्रस्तुति देकर उपस्थित दर्शकों का मनोरंजन किया.

कार्यक्रम में जोगेंद्र हाब्बी एवं सरोज द्वारा ढीली नाटी की प्रस्तुति भी विशेष आकर्षण (stage performance in nahan) रही. दर्शकों ने इन प्रस्तुतियों की भरपूर सराहना की. कार्यक्रम की मुख्य प्रस्तुति साहब के स्वांग की रही. साहब के स्वांग में चपरासी की भूमिका में गोपाल हाब्बी और साहब की भूमिका में राम लाल वर्मा की अदा को दर्शकों ने खूब पसंद किया और उन पर जमकर तालियां बरसाई.

वीडियो

लोकनाट्य में चपरासी, नांई, बगारी, खानसामा व मिलिट्री व अन्य मिलकर अंग्रेजी साहब का खूब बेवकूफ बनाते हैं और अंग्रेजी साहब से भारतीयों पर हुए अत्याचारों का बदला लेते (padma shri vidyanand saraik) हैं. इस लोकनाट्य का दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया. आसरा संस्था द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में रामलाल, गोपाल, धर्मपाल, अमीचंद, जितेंद्र, चमन, संदीप, कृष्ण, मुकेश, रमेश, हंसराज, वेदप्रकाश, रवि, अमन, ओमप्रकाश, अनिल, सरोज, अनु, लक्ष्मी, सुनपति, हेमलता, सीमा, शिवानी, सरस्वती आदि कलाकारों ने भाग लिया.

जालग के ग्रामवासियों की ओर से पदम सिंह हाब्बी व द्राबला गांव की ओर से राम सिंह अत्री ने पद्मश्री विद्यानंद सरैक को सम्मानित किया गया. सरैक परिवार के सदस्य जगमोहन, दीपक व वंदना को भी सम्मानित किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि पद्मश्री विद्यानंद सरैक ने कहा कि आसरा संस्था लोक संस्कृति के संरक्षण में सराहनीय कार्य कर रही है और प्रदेश और देश में हमारी लोक विधाओं को पहचान दिलाने में प्रशंसनीय कार्य कर रही है.

मुख्य अतिथि ने कहा कि आसरा संस्था के कलाकार बधाई के पात्र हैं, जो प्रशिक्षण में तैयार की जा रही विधाओं को सीखने का पूरा प्रयास करते हैं (stage performance organized by Asra Sanstha) और उन्हें मंचीय प्रस्तुतियों के लिए और अधिक आकर्षक बनाते हैं. इस कार्यक्रम में गांव के वरिष्ठ व्यक्ति वीर सिंह, राम सिंह, पदम सिंह, गोविंद सिंह, मायाराम, राजेंद्र, संजीत, सुरेन्द्र, राजेश सहित ग्राम वासी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने पद्मश्री विद्यानंद सरैक को किया सम्मानित

Last Updated : Apr 8, 2022, 11:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.