ETV Bharat / city

सड़कों की गुणवत्ता से न करें समझौता, मौके पर जाकर अधिकारी खुद करें निरीक्षण: सांसद सुरेश कश्यप

author img

By

Published : Feb 15, 2022, 2:58 PM IST

नाहन बचत भवन में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में सांसद सुरेश कश्यप ने जिले में चल रहे विकास कार्यों का पूरा फीडबैक लिया तो वहीं, कई मामलों में पाई गई कमियों को लेकर अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश जारी किए.

Sirmaur Development Coordination and Monitoring Committee
सिरमौर विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक

नाहन: उपायुक्त कार्यालय नाहन बचत भवन में जिला सिरमौर विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक (Sirmaur Development Coordination and Monitoring Committee) आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने की. दरअसल इस बैठक में जहां केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा की गई तो वहीं, कई मामलों में सांसद सुरेश कश्यप ने जिले के अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश जारी किए.

बैठक में खासकर सदस्यों द्वारा उठाए गए, जिले में कई जगहों पर सड़कों की समय से पहले टारिंग उखड़ने के मामले में सांसद ने कड़ा संज्ञान लिया तो वहीं, अधिकारियों को फील्ड में जाकर सड़कों के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के भी सख्त दिशा निर्देश जारी किए. सड़कों की गुणवत्ता को लेकर किसी भी तरह का समझौता न करने की सांसद सुरेश कश्यप ने बात कही.

विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक

मीडिया को बैठक की जानकारी देते हुए सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि आयोजित बैठक में केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा की गई. मुख्यत: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को लेकर विस्तार से अधिकारियों के साथ चर्चा की गई है. पीएमजीएसवाई के तहत करीब एक दर्जन से अधिक कार्यों को जून माह तक पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं. इसके अलावा जल जीवन मिशन के तहत अधिकारी हर घर में नल के साथ जल को भी सुनिश्चित करें. इस मिशन के तहत भी देश भर में प्रदेश अव्वल है और जिले में भी इस दिशा में बेहतर कार्य चल रहा है.

सांसद ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को भी गर्मी से पूर्व अपनी तैयारियां पूरी रखने के निर्देश जारी किए ताकि लोगों को परेशानी न झेलनी पड़े. सांसद ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अधिकारी विकास कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें. उन्होंने बैठक में सदस्यों द्वारा कई जगहों पर समय से पहले सड़कों की टारिंग उखड़ने के मामले में कहा कि अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वह गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें और खुद फील्ड में जाकर निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का निरीक्षण करें, ताकि गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता न किया जा सके.

सांसद ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जिले में चल रहे कार्यों पर भी संतोष व्यक्त किया. उन्होंने बताया कि उक्त योजना के तहत 2016-17 में जिले में 95 प्रोजेक्ट में से 67 को पूरा कर लिया गया है और 28 पर कार्य चल रहा है और डेढ़ दर्जन के करीब कार्य मार्च माह तक पूरे कर लिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें :पालमपुर में राज्य स्तरीय होली महोत्सव को लेकर बैठक, एसडीएम ने दिए ये निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.