ETV Bharat / city

रुमित सिंह ठाकुर गिरफ्तारी मामला: रिहा होते ही सरकार और पुलिस प्रशासन को दिया ये अल्टीमेटम

author img

By

Published : Feb 7, 2022, 3:58 PM IST

देवभूमि क्षत्रिय संगठन (devbhumi kshatriya sangathan) के प्रदेश अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर की गिरफ्तारी के बाद सोमवार दोपहर अदालत से उन्हें रिहा कर दिया गया. अदालत से रिहा होने के बाद अब देवभूमि क्षत्रिय संगठन के कार्यकर्ता सिरमौर जिले की एएसपी बबीता राणा व संगड़ाह के डीएसपी शक्ति सिंह को सस्पेंड करने की मांग पर अड़े हुए हैं. आगे पढ़ें पूरा मामला...

Rumit Thakur arrested case
रुमित सिंह ठाकुर गिरफ्तारी मामला

नाहन: देवभूमि क्षत्रिय संगठन (devbhumi kshatriya sangathan) के प्रदेश अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर की गिरफ्तारी के बाद सोमवार दोपहर अदालत से उन्हें रिहा कर दिया गया. वहीं, जिला मुख्यालय नाहन में सैंकड़ों की संख्या में समर्थक पहुंचे हैं. अदालत से रिहा होने के बाद अब देवभूमि क्षत्रिय संगठन के कार्यकर्ता सिरमौर जिले की एएसपी बबीता राणा व संगड़ाह के डीएसपी शक्ति सिंह को सस्पेंड करने की मांग पर अड़े हुए हैं.

इसके लिए देवभूमि छत्रिय संगठन ने सरकार व पुलिस प्रशासन को आज शाम तक का समय दिया है. रिहाई के बाद रुमित सिंह ठाकुर ने चौगान मैदान के समीप सवर्ण समाज के लोगों को संबोधित भी किया, जिसके बाद पुलिस लाइन नाहन में पहुंचे. रिहाई के बाद मीडिया से बात करते हुए देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रुमित ठाकुर ने कहा कि उन्हें अदालत व न्यायाधीश पर पूरा विश्वास है और अदालत से रिहा हुए हैं.

पुलिस की गिरफ्तारी पर सवाल: उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस (Swarn Samaaj in Himachal) ने किसके दबाव में आकर रात को उन्हें घर से गिरफ्तार किया, जबकि गिरफ्तारी सोमवार सुबह 9 बजे की दिखाई. वह कोई आतंकवादी नहीं हैं. संविधान के तहत सभी को अपनी आवाज बुलंद करने का अधिकार है. उन्होंने इस पूरे मामले में उनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़े किए हैं.

ASP और DSP को सस्पेंड किया जाए: रुमित सिंह ठाकुर ने कहा कि सवर्ण समाज के लोगों का नाहन पहुंचने का सिलसिला जारी है. ऐसे में जल्द सिरमौर जिले के एएसपी बबीता राणा व डीएसपी शक्ति सिंह को आज शाम तक तुरंत प्रभाव से सस्पेंड किया जाए. उन्होंने इस दौरान सरकार व पुलिस प्रशासन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उनपर जो मामला बनाया गया था, वह झूठा साबित हुआ है और न्याय की जीत है.

वीडियो.

क्यों हुई गिरफ्तारी?: बता दें कि हाल ही में शनिवार को दलित शोषण मुक्ति मंच सिरमौर (Dalit Shoshan Mukti Manch Sirmaur) इकाई की एक शिकायत के बाद रुमित सिंह ठाकुर को गिरफ्तार किया गया था. एसपी सिरमौर को सौंपे इस शिकायत पत्र में दलित शोषण मुक्ति मंच ने देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पर सोशल मीडिया के माध्यम से दलित वर्ग को धमकियां देने का आरोप लगाया था. साथ ही इस पूरे मामले की जांच करते हुए उचित कार्रवाई अमल में लाने की मांग की थी. इस शिकायत पर पुलिस ये उपरोक्त कार्रवाई अमल में लाई और आज सुबह से ही सवर्ण समाज के लोग नाहन में जुटे हुए थे.

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर दलित वर्ग को धमकियां देने के मामले में एसपी से की गई शिकायत, कार्रवाई की मांग

ये भी पढ़ें- देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर गिरफ्तार

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.