ETV Bharat / city

सिरमौर: 3 साल तक मृत मां की पेंशन डकारता रहा सरकारी कर्मचारी, मामला दर्ज

author img

By

Published : Apr 3, 2022, 8:33 PM IST

Updated : Apr 3, 2022, 9:21 PM IST

सिरमौर जिले में एक सरकारी कर्मचारी द्वारा मृत मां की तीन साल तक पेंशन डकारने का मामला सामने आया है. जांच में पता चला कि आरोपी संजय सोढ़ी ने पेंशनभोगी माता की 2018 में मृत्यु के बाद भी 2021 तक जीवित होने का फर्जी प्रमाणपत्र देकर पेंशन हासिल की. उधर, पूछे जाने पर डीएसपी हैडक्वार्टर मीनाक्षी ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पेंशन की रिकवरी कर ली गई है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है.

fraud by government employee in Sirmaur
फोटो.

नाहन: सिरमौर जिले में एक सरकारी कर्मचारी द्वारा मृत मां की तीन साल तक पेंशन डकारने का मामला सामने आया है. लिहाजा पुलिस ने जिला कोषाधिकारी की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दरअसल जिला कोषाधिकारी ने पुलिस को शिकायत सौपीं कि स्व. मीना देवी द्वारा पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के माध्यम से पेंशन ली जा रही थी. वहीं, अगस्त 2021 में पेंशन खाते में क्रेडिट नहीं हुई.

इसी बीच पीएनबी की शिमला शाखा ने कार्यालय को बैंकर चेक प्रेषित किया. जब बैंक को संपर्क किया गया तो सूचित किया गया कि मीना देवी की मृत्यु 5 अक्टूबर 2018 को हो चुकी है. जांच में पता चला कि पेंशनधारी महिला के फर्जी जीवंत प्रमाण पत्र को कार्यालय में प्रस्तुत किया जा रहा था. इसी के आधार पर पेंशन जारी हो रही थी. बता दें कि पेंशन लेने वाला आरोपी संजय सोढ़ी पशुपालन विभाग के उप निदेशक कार्यालय में अधीक्षक के पद पर तैनात है.

लिहाजा जिला कोषाधिकारी कार्यालय ने इस मामले को पशुपालन विभाग के सहायक निदेशक के समक्ष उठाया. दो जनवरी 2020 को सत्यापित किए गए प्रमाण पत्र के बारे में सहायक निदेशक ने अवगत करवाया कि इस तरह का कोई भी प्रमाणपत्र सत्यापित नहीं किया गया है. इस पूरे घटनाक्रम से ट्रेजरी, अकाउंटस व लॉटरीज निदेशक को अवगत करवाया गया. वहां से इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए गए.

जांच में पता चला कि आरोपी संजय सोढ़ी ने पेंशनभोगी माता की 2018 में मृत्यु के बाद भी 2021 तक जीवित होने का फर्जी प्रमाणपत्र देकर पेंशन हासिल की. उधर, पूछे जाने पर डीएसपी हैडक्वार्टर मीनाक्षी ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पेंशन की रिकवरी कर ली गई है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली और पंजाब के बाद हिमाचल में भी बनेगी AAP की सरकार: अजय दत्त

Last Updated : Apr 3, 2022, 9:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.