ETV Bharat / city

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर पांवटा पुलिस अलर्ट, नाकों पर बढ़ाई सुरक्षा

author img

By

Published : Feb 13, 2022, 10:05 AM IST

Updated : Feb 13, 2022, 10:25 AM IST

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हिमाचल-उत्तराखंड सीमा पर विशेष निगरानी रखी जा (Paonta Police alert regarding elections) रही है. पांवटा पुलिस द्वारा उत्तराखंड की तरफ से आने-जाने वाले हर वाहनों की जांच भी की जा रही है. डीएसपी पांवटा ने बताया कि इस दौरान यदि कोई गड़बड़ी करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई (DSP Paonta on borders security) जाएगी.

DSP Paonta on borders security
सीमा सुरक्षा पर डीएसपी पांवटा

पांवटा साहिब: सिरमौर जिले का पांवटा साहिब सीमांत नगर है. ऐसे में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पांवटा पुलिस अलर्ट हो गई है. पांवटा पुलिस द्वारा उत्तराखंड की तरफ से आने-जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है. उत्तराखंड में 14 फरवरी को वोटिंग है.

डीएसपी पांवटा ने सीमाओं पर (Paonta Police alert regarding elections) पुलिस जवानों की तैनाती बढ़ा दी है, ताकि हर मूवमेंट पर निगरानी रखी जा सके. डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि नाकों पर हर गतिविधि पर निगरानी रखी जा रही है. नाकों पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है. उत्तराखंड चुनाव समाप्त होने तक पुलिस का चेकिंग अभियान जारी रहेगा.

वीडियो

पांवटा शहर के समीप विशेष नाके लगाए गए हैं और शहर में प्रवेश करने वाले प्रत्येक वाहनों की तलाशी की जा रही है. हिमाचल-उत्तराखंड सीमा पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ पांवटा पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. डीएसपी खुद हर मूवमेंट पर पर नजर रख (DSP Paonta on borders security) रहे हैं.

गौरतलब है कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट (increased security on Paonta borders) मोड में आ गई है. सुरक्षा को लेकर नई और व्यापक पैमाने पर रणनीति तैयार की गई है. उत्तराखंड की तरफ से आने-जाने वाले वाहनों की सघन जांच तो की जा रही है, इसके साथ ही अन्य बैरियर पर भी पुलिस बल मौजूद है.

ये भी पढ़ें: सोम प्रदोष व्रत : भोलेनाथ करेंगे बेड़ा पार, जानिये मुहूर्त और पूजा विधि

Last Updated : Feb 13, 2022, 10:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.