ETV Bharat / city

सिरमौर में 20 हजार की रिश्वत लेते पंचायत प्रधान धरा, विजिलेंस ने की कार्रवाई

author img

By

Published : Jan 19, 2022, 8:09 PM IST

सिरमौर जिले में स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने एक पंचायत प्रधान को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा है. जानकारी के अनुसार पंचायत प्रधान द्वारा कार्य की पेमेंट को जारी करने की एवज में रिश्वत मांगी गई थी. लिहाजा शिकायतकर्ता ने इसकी (bribery case in sirmaur) जानकारी विजिलेंस को दी. इसके बाद विजिलेंस ने पंचायत प्रधान को रंगे हाथों गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया और उसे रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए धर दबोचा.

bribery case in sirmaur
फोटो.

नाहन: सिरमौर जिले में स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने एक पंचायत प्रधान को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा है. आरोपी पंचायत प्रधान को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे कल (Vigilance caught Panchayat Pardhan in Sirmaur) गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा. कथित रिश्वतखोरी का यह मामला (bribery case in sirmaur) शिलाई उपमंडल की बेला पंचायत से जुड़ा है.

बेला पंचायत के प्रधान भगत सिंह को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार किया है. शुरुआती जानकारी के अनुसार पंचायत प्रधान द्वारा कार्य की पेमेंट को जारी करने की एवज में रिश्वत मांगी गई थी. लिहाजा शिकायतकर्ता ने इसकी जानकारी विजिलेंस को दी. इसके बाद विजिलेंस ने पंचायत प्रधान को रंगे हाथों गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया और उसे रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए धर दबोचा.

वहीं, आरोपी पंचायत प्रधान के खिलाफ विजिलेंस के नाहन थाना में मामला दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि विजिलेंस की टीम वीरवार को कथित रिश्वतखोर प्रधान को अदालत में पेश कर सकती है. फिलहाल यह साफ नहीं हुआ है कि पंचायत प्रधान को गिरफ्तारी के बाद नाहन लाया जा रहा है या नहीं. अमूमन इस तरह के मामले में आरोपी को थाना में ले जाकर ही पूछताछ की जाती है.

वहीं, सूत्रों के अनुसार पंचायत प्रधान की चल व अचल संपत्ति को लेकर भी विजिलेंस द्वारा रिकाॅर्ड खंगाला जा सकता है. उधर, विजिलेंस के आईजी रामेश्वर ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि जांच जारी है.

ये भी पढ़ें- सीएम जयराम ने दी कांगड़ा को करोड़ों की सौगात, 17 विकास परियोजनाओं का धर्मशाला में किया उद्घाटन व शिलान्यास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.