ETV Bharat / city

चीलोन के समीप NH 707 बंद, लोगों को हो रही परेशानी

author img

By

Published : Mar 15, 2022, 4:49 PM IST

NH 707 closed near Chillon
चीलोन के समीप NH 707 बंद

एनएच-707 पर चीलोन के समीप का सामने आया है जहां पर कटिंग होने की वजह से सड़क तंग है जिससे एक ट्रक दलदल में धंस गया और समय रहते ट्रक को बाहर नहीं निकाला गया तो ट्रक गहरी खाई में भी गिर सकता है. वहीं, नेशनल हाईवे विभाग के एसडीओ सूर्यकांत ने बताया कि उन्हें अभी सूचना मिली है तुरंत कंपनियों का आदेश दिए जाएंगे कि सड़क को बाहल करने का प्रयास किया जाए.

पांवटा साहिब: एनएच-707 पर काम कर रही कंपनियों की मनमानी लोगों के लिए भारी पड़ रही है. यही नहीं आए दिन यहां पर आवाजाही कर रहे वाहनों चालकों को भी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं. वहीं, ताजा मामला चीलोन के समीप का सामने आया है जहां पर कटिंग होने की वजह से सड़क तंग है जिससे एक ट्रक दलदल में धंस गया.

विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मामला पांवटा शिलाई राष्ट्रीय राज्य मार्ग 707 का है. जहां पर चीलोन के समीप ट्रक पूरी तरह से धंस गया है और समय रहते ट्रक को बाहर नहीं निकाला गया तो ट्रक गहरी खाई में भी गिर सकता है.

प्राइवेट बस परिचालक राजेन्द्र ने बताया कि अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने के लिए उन्हें अब परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं. उन्होंने कहा कि सड़क को बहाल करने का कोई भी प्रयास अभी तक शुरू नहीं हुआ है, जिसके चलते लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं. मौके पर लोगों ने प्रशासन से आग्रह किया है सड़क को खोलने का प्रयास जल्द शुरू किया जाए, ताकि लोगों को जो परेशानी हो रही है. उससे निजात मिल सके.

NH 707 closed near Chillon
चीलोन के समीप NH 707 बंद

वहीं, लोगों ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करने की मांग की है कि हर बार लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ती हैं. कंपनियां पैसे की लालच में अवैध डंपिंग स्थान चयनित कर रही हैं जिसके चलते लोगों को परेशानियां होती हैं.

वहीं, एसडीओ सूर्यकांत ने बताया कि उन्हें अभी सूचना मिली है तुरंत कंपनियों का आदेश दिए जाएंगे कि सड़क को बाहल करने का प्रयास किया जाए. वहीं, उन्होंने कहा कि जो कंपनियां नियमों का उल्लंघन कर रही है उन पर भी नकेल कसी जाएगी.

ये भी पढ़ें- गलवान में झड़प से सबक, चीन बॉर्डर के पास 32 नई सड़कें बना रहा है भारत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.