ETV Bharat / city

आचार संहिता से ठीक पहले पच्छाद को तोहफा, सांसद ने बस को दिखाई हरी झंडी

author img

By

Published : Sep 21, 2019, 5:25 PM IST

आचार संहिता लागू होने से पहले सांसद सुरेश कश्यप ने जामन की सैर में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस को बद्दी के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

Hrtc bus service Pachhad Nahan

नाहन: पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के ऐलान से ठीक चंद घंटे पहले पच्छाद के लोगों को बस की सौगात मिली है. आचार संहिता लागू होने से पहले सांसद सुरेश कश्यप ने जामन की सैर में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस को बद्दी के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

बता दें कि जामन की सैर भाजपा के शीर्ष नेता बलदेव सिंह भंडारी का गृह क्षेत्र है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राजगढ़ प्रवास के दौरान इस बस सेवा शुरू करने की घोषणा की थी. इस मौके पर सुरेश कश्यप ने बताया कि यह बस प्रातः साढ़े 5 बजे जामन की सैर से बद्दी के लिए रवाना होगी और शाम साढ़े 5 बजे बद्दी से वापस जामन की सैर के लिए चलेगी.

वीडियो.

सुरेश कश्यप ने बताया कि इस बस के चलने से घिन्नी घाड क्षेत्र के जो लोग औद्योगिक क्षेत्र बद्दी, बरोटीवाला व नालागढ़ में कार्यरत है, उन्हें बेहद लाभ मिल सकेगा.

Intro:-उपचुनाव की घोषणा से चंद घंटे पहले जामन की सैर-बद्दी के लिए बस सेवा की शुरू
नाहन। पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के ऐलान से ठीक चंद घंटे पहले पच्छादवासियों को बस की सौगात मिली है। आचार संहिता लागू होने से पहले सांसद सुरेश कश्यप ने जामन की सैर में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस को बददी के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बता दें कि जामन की सैर भाजपा के शीर्ष नेता बलदेव सिंह भंडारी का गृह क्षेत्र है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राजगढ़ प्रवास के दौरान यह बस सेवा शुरू करने की घोषणा की थी।
Body:इस मौके पर सुरेश कश्यप ने बताया कि यह बस प्रातः साढ़े 5 बजे जामन की सैर से बददी के लिए रवाना होगी, जो शाम साढ़े 5 बजे बददी से वापिस जामन की सैर के लिए चलेगी। सांसद ने बताया कि इस बस के चलने से घिन्नी घाड क्षेत्र के जो लोग औद्योगिक क्षेत्र बददी, बरोटीवाला व नालागढ़ में कार्यरत है, उन्हें बेहद लाभ मिल सकेगा।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के बाद सरकार ने पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के कई विकास कार्य कर उपचुनाव में एक बार फिर जीत दर्ज करने के इरादे से कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। अब देखना यह होगा कि उपचुनाव में इसका कितना लाभ भाजपा को मिल पाता है।
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.