ETV Bharat / city

पांवटा साहिब में हिमाचल की पहली महिला क्रिकेट एकेडमी का शुभारंभ, अरुण धूमल बोले- खेल में न हो राजनीति

author img

By

Published : Oct 11, 2021, 5:07 PM IST

BCCI कोषाध्यक्ष अरुण धूमल (BCCI Treasurer Arun Dhumal) ने सोमवार को पांवटा साहिब में हिमाचल प्रदेश की पहली महिला क्रिकेट एकेडमी का शुभारंभ किया. उन्होंने लड़कियों से अनुरोध किया कि वह इस क्रिकेट एकेडमी में जरूर आएं और यहीं क्रिकेट सीखकर अपनी खेल प्रतिभा निखारें. उन्होंने कहा कि खेल को लेकर किसी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए.

Himachal first womens cricket academy inaugurated in Paonta Sahib
पांवटा साहिब में हिमाचल की पहली महिला क्रिकेट एकेडमी

पांवटा साहिब: BCCI कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने पांवटा साहिब में हिमाचल प्रदेश की पहली महिला क्रिकेट एकेडमी का शुभारंभ किया. पांवटा साहिब में शुरू की गई इस एकेडमी के शुभारंभ अवसर पर BCCI कोषाध्यक्ष अरुण धूमल (BCCI Treasurer Arun Dhumal) ने बताया कि क्रिकेट के क्षेत्र में हिमाचल पूरी दुनिया में जाना जाता है. जहां विश्व का सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडिम धर्मशाला में मौजूद हैं.

अरुण धूमल ने कहा कि केंद्रीय युवा एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister for Youth Welfare and Sports Anurag Thakur) के प्रयासों से आज तीन बेटियां हिमाचल से भारतीय क्रिकेट टीम में प्रतिनिधित्व कर रही हैं. उन्होंने कहा कि BCCI ने भारत में क्रिकेट का इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा किया है. वहीं, घरेलू खेलों के लिए इंसेंटिव वजट को बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि महिला एकेडमी तो पांवटा साहिब में एक शुरुआत है. अभी हिमाचल और खास तौर से सिरमौर में क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब में जमीन उपलब्ध हो तो अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम जरूर बनेगा, जिसका शिलान्यास खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के हाथों करवाने की कोशिश रहेगी.

वीडियो.

कार्यक्रम के दौरान हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव (General Secretary of Himachal Pradesh Cricket Association) सुमित शर्मा ने कहा कि वर्ष 2010 में हिमाचल में क्रिकेट अकादमी स्थापित की. जिसकी बदौलत आज तीन लड़कियां राष्ट्रीय स्तर पर खेल पाई हैं. अभी हिमाचल में 36 सबसेंटर और 28 अकादमी हैं. हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अतर सिंह नेगी ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि सिरमौर जिला मे प्रदेश की पहली अकादमी का शुभारंभ यहां से हो रहा है.

अरुण धूमल ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के प्रयासों से आज क्रिकेट हिमाचल में पहाड़ी राज्य होने के बावजूद अग्रणी हैं. वहीं, अब BCCI के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने भी सिरमौर को हिमाचल की पहली महिला अकादमी खोलने का अवसर दिया है. उन्होंने कहा कि इस अवसर पर आज से महिलाओं के लिए क्रिकेट ट्रायल आरंभ हो गया है. उन्होंने कहा कि क्रिकेट अकादमी तय मापदंडों अनुसार लड़की की उम्र 10 वर्ष से 19 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जबकि एक हजार रुपये एडमिशन फीस और 400 रुपये प्रति माह फीस निर्धारित की गई है. इस अकादमी में बीपीएल श्रेणी की लड़कियों के लिए फ्री सुविधा रहेगी.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में बढ़ रहा कोरोना संक्रमितों का ग्राफ, जवाहर नवोदय डूंगरी में अब तक 54 छात्र संक्रमित

ये भी पढ़ें: हिमाचल में जीत का सिलसिला रहेगा जारी, चारों उपचुनाव में पार्टी को मिलेगी जीत: CM जयराम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.