ETV Bharat / city

चूड़धार चोटी पर होगा हेलीपैड का निर्माण, फॉरेस्ट क्लीयरेंस का इंतजार

author img

By

Published : Oct 9, 2021, 2:22 PM IST

चूड़धार चोटी पर जल्द ही हेलीपैड का निर्माण होगा. चूड़धार चोटी पर हेलीपैड के निर्माण हेतु निरीक्षण करने के बाद कालाबाग में जगह भी चिह्नित की जा चुकी है और 10 लाख रुपये की राशि स्वीकृत भी सरकार ने जारी कर दी है. शेष राशि फॉरेस्ट क्लीयरेंस के बाद ही मंजूर होगी.

चूड़धार चोटी पर होगा हेलीपैड का निर्माण
चूड़धार चोटी पर होगा हेलीपैड का निर्माण

नाहन: सिरमौर जिला में शिवालिक पर्वत की 11965 फीट की ऊंचाई पर स्थित चूड़धार चोटी पर जल्द ही हेलीपैड का निर्माण होगा. हालांकि सरकार द्वारा इसके लिए 10 लाख रुपये की राशि भी मंजूर की जा चुकी है, लेकिन हेलीपैड का निर्माण फॉरेस्ट क्लीयरेंस के बाद ही शुरू हो सकेगा. इसके लिए औपचारिकताएं पूरी की जा रही है

दरअसल चूड़धार चोटी पर हेलीपैड के निर्माण हेतु निरीक्षण करने के बाद कालाबाग में जगह भी चिह्नित की जा चुकी है और 10 लाख रुपये की राशि स्वीकृत भी सरकार ने जारी कर दी है. शेष राशि फॉरेस्ट क्लीयरेंस के बाद ही मंजूर होगी. जानकारों की माने तो चूड़धार चोटी पर यदि हेलीपैड का निर्माण होता है, तो भविष्य में यहां मणिमहेश की तर्ज पर हेली सेवाएं भी शुरू की जा सकती है. साथ ही आपातकालीन स्थिति में रेस्क्यू करने में भी बहुत बड़ी मदद मिल सकती है. यही नहीं चोटी पर पर्यटन को भी चार चांद लग पाएंगे. इस संबंध में संगड़ाह बीडीसी के अध्यक्ष मेला राम शर्मा ने विस्तार से जानकारी दी.

वीडियो

मीडिया से बात करते हुए बीडीसी अध्यक्ष मेला राम शर्मा ने कहा कि चूड़धार धार्मिक स्थल है. जहां लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बिंदु है, तो वहीं पर्यटन की दृष्टि से भी अपार संभावनाएं छिपी है. उन्होंने बताया कि चोटी पर कालाबाग नामक स्थान पर हेलीपैड के लिए जगह चयनित की जा चुकी है और सरकार द्वारा इसके लिए 10 लाख रुपये की राशि एसडीएम चौपाल को जारी की जा चुकी है.

मेला राम शर्मा ने बताया कि हेलीपैड के निर्माण हेतु फॉरेस्ट क्लीयरेंस की आवश्यकता है, जिसको लेकर औपचारिकताएं पूरी की जा रही है. फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिलते ही हेलीपैड निर्माण के लिए शेष राशि भी जारी की जाएगी. बीडीसी अध्यक्ष मेलाराम भी मानते हैं कि यदि यहां हेलीपैड का निर्माण होता है, तो मणिमहेश यात्रा की तर्ज पर हेलीसेवाएं भी शुरू की जा सकती है, जिससे पर्यटन को और अधिक बढ़ावा मिलेगा. साथ ही आपातकाल में भी यह हेलीपैड काफी लाभदायक साबित होगा.

बता दें कि चूड़धार सिरमौर व शिमला जिला का एक प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल माना जाता है. चोटी पर विराजमान शिरगुल देवता लाखों श्रद्धालुओं की आस्था के केंद्र बिंदु हैं. ऐसे में यदि हेलीपैड का यहां निर्माण होता है, तो निसंदेह इस क्षेत्र में पर्यटन विकास भी होगा.

ये भी पढ़ें: चुनाव प्रचार के लिए सांगला घाटी पहुंचे सीएम जयराम, बीजेपी प्रत्याशी के लिए मांगा समर्थन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.