ETV Bharat / city

सिरमौर में बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, सड़कें बंद और बिजली गुल

author img

By

Published : Feb 4, 2022, 4:15 PM IST

Updated : Feb 4, 2022, 4:51 PM IST

मौसम विभाग की सटीक भविष्यवाणी के चलते दो दिनों से लगातर बर्फबारी (heavy snowfall in sirmaur) होने से सिरमौर जिले के ऊपरी क्षेत्रों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. ऐसे में लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल जिले के नोहराधार व हरिपुरधार क्षेत्र बर्फ से लकदक हो गए हैं. ताजा बर्फबारी से लोक निर्माण और विद्युत विभाग की मुश्किलें बढ़ गई हैं. क्षेत्र के मुख्य व संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं.

snowfall in sirmaur
सिरमौर में बर्फबारी

नाहन: बर्फ से प्रभावित क्षेत्र नोहराधार, हरिपुरधार में दो से तीन फीट तक ताजा बर्फ गिरने से (heavy snowfall in sirmaur ) सभी मार्ग आवाजाही के लिए पूरी तरह बंद हो चुके हैं. इस बार नोहरा क्षेत्र के निचले इलाकों देवा मनल, चोकर, बॉग्धर में भी बर्फ पड़ रही है. क्षेत्र के लोगों का संपर्क पूरी तरह कट गया है. शुक्रवार को दोपहर बाद खबर लिखे जाने तक बर्फबारी का क्रम जारी रहा. भारी बर्फबारी से क्षेत्र में एचटी व एलटी बिजली की तारें जमीन पर बिछ चुकी हैं. एक दर्जन के करीब ट्रांसफार्मर बंद हो गए है. जिस वजह से कई गांव 22 घंटे से अंधेरे में डूबे हुए हैं.

मुख्य मार्ग सहित सभी बंद सड़कों को खोलने में (Problems Due Snow in sirmaur) लोक निर्माण विभाग भी असमर्थ है क्योंकि बर्फबारी रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. बहराल नोहराधार व हरिपुरधार क्षेत्र की तमाम सड़के बंद हो गई है जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, किसानों व बागवानों के लिए भले ही बर्फ वरदान साबित हुई है. मगर सभी सुविधाओं से लोगों को वंचित रहना पड़ रहा है.

वीरवार व शुक्रवार को निजी व सरकारी बसें अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच सकी. दो निजी बसें पुन्नरधार में और चार निजी बसें नोहराधार में फंसी है. उधर नोहराधार क्षेत्र की चाड़ना, नोहरा, घंदुरी, भवई, शिवपुर, देवना, देवा मानल, पुन्नरधार, शामरा, चोकर, गवाही, लाना चेता, सेर तंदुला, भुटली मनल, भूजोंड, भराडी करीब 38 पंचायतों में दो दिनों से बिजली आपूर्ति बंद है.

यह मार्ग हुए अवरुद्ध- बर्फबारी से नोहराधार-राजगढ़, नोहराधार-हरिपुरधार मार्ग, सोलन-मीनस-नोहराधार मुख्य मार्ग, दिउड़ी- खड़ाह, कुपवी-हरिपुरधार, नोहराधार-पुन्नरधार मार्ग, हरिपुरधार-नाहन मार्ग, नोहराधार-बोगधार-संगड़ाह-नाहन मार्ग, नोहराधार-बांदल संपर्क मार्ग के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के सभी संपर्क मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गए हैं.

क्या कहते है अधिकारी- उधर इस संदर्भ में संगड़ाह लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन आरके शर्मा ने बताया कि वीरवार सुबह से व शुक्रवार को भी स्नोबॉण्ड क्षेत्र नोहराधार और हरिपुरधार में लगातार बर्फ गिर रही है. जिसके चलते मार्ग खोलने में (Problems Due Snow in sirmaur) दिक्कतें पेश आ रही है. मौसम ठीक रहता है, तो मार्ग को खोलने की कोशिश की जाएगी. बर्फ हटाने के लिए विभाग की 4 मशीनें हरिपुरधार व नोहराधार में तैयार है.

ये भी पढे़ं: किन्नौर में बर्फबारी से हालात असमान्य, कई सड़कें अवरुद्ध...ग्लेशियर टूटने का भी बढ़ा खतरा

Last Updated : Feb 4, 2022, 4:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.