ETV Bharat / city

NAHAN: वन विभाग ने अवैध खनन पर कसा शिकंजा, यमुना नदी में कचरा फेंकने वालों पर भी कार्रवाई

author img

By

Published : Nov 23, 2021, 7:10 PM IST

पांवटा साहिब में वन विभाग की टीम ने अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा कसा है. कार्रवाई करते हुए वन विभाग की टीम ने टोका व रामपुरघाट क्षेत्रों में अचानक छापामारी की. इस पर वन विभाग की टीम ने टोका व रामपुरघाट में अवैध खनन (Illegal mining) करते हुए 2 ट्रैक्टरों को पकड़ा. दूसरे मामले में गुरू की नगरी पांवटा साहिब में बहने वाली यमुना नदी (Yamuna river) में कचरे को फेंकने के मामले में वन विभाग की टीम ने नगर परिषद पांवटा साहिब में कार्रवाई अमल में लाई है. इस बीच न केवल वन विभाग की टीम ने नगर परिषद के 3 वाहनों सहित निजी होटल के एक अन्य वाहन को जब्त किया, तो वहीं 44 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

Paonta Sahib, पांवटा साहिब
फोटो.

नाहन: उपमंडल पांवटा साहिब में वन विभाग की टीम ने अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा कसा है. कार्रवाई करते हुए वन विभाग की टीम ने टोका व रामपुरघाट क्षेत्रों में अचानक छापामारी की. दरअसल वन विभाग को इस संबंध में शिकायत प्राप्त हुई थी कि फारेस्ट रेंज के टोका क्षेत्र में खाले में अवैध रूप से खनन किया जा जा रहा है. इस पर वन विभाग की टीम ने टोका व रामपुरघाट में अवैध खनन (Illegal mining) करते हुए 2 ट्रैक्टरों को पकड़ा. दोनों ट्रैक्टरों को वन परिक्षेत्र कार्यालय लाया गया, जहां पर विभाग ने कार्रवाई करते हुए दोनों ट्रैक्टरों पर 35,000 रुपये का जुर्माना लगाया.

मामले की पुष्टि पांवटा साहिब के डीएफओ कुणाल अंग्रिश (DFO Kunal Angrish) ने की है. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर विभागीय टीम ने यह कार्रवाई अमल में लाई. उल्लेखनीय है कि पांवटा साहिब में न केवल वन क्षेत्रों बल्कि अन्य नदी-नालों में भी अवैध खनन किया जा रहा है, जिस पर समय-समय पर संबंधित विभाग कार्रवाई अमल में ला रहे है. बावजूद इसके खनन माफियाओं के हौंसले बुलंद है.

दूसरे मामले में गुरू की नगरी पांवटा साहिब (Paonta Sahib) में बहने वाली यमुना नदी (Yamuna river) में कचरे को फेंकने के मामले में वन विभाग की टीम ने नगर परिषद पांवटा साहिब में कार्रवाई अमल में लाई है. इस बीच न केवल वन विभाग की टीम ने नगर परिषद के 3 वाहनों सहित निजी होटल के एक अन्य वाहन को जब्त किया, तो वहीं 44 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

वन विभाग की टीम ने यमुना नदी में कूड़ा-कचरा फेंकते हुए नगर परिषद के गंदगी उठाने वाले 3 वाहनों सहित एक निजी होटल से संबंधित टैंपों को भी जब्त किया है. यह चारों वाहन यमुना नदी में कचरा फेंक रहे थे. वन विभाग को इस संबंध में लगातार शिकायतें मिल रही थी. वन विभाग (Forest department) द्वारा चारों वाहनों को वन विभाग के कार्यालय लगाया गया, जहां पर 44,000 रुपये का जुर्माना वसूला किया.

मामले की पुष्टि पांवटा साहिब के डीएफओ कुणाल अंग्रिश (DFO Kunal Angrish) ने की है. उन्होंने बताया कि काफी समय से नगर परिषद को कूड़ा संयंत्र का संचालन शुरू करने का भी आग्रह किया गया है, ताकि इस प्रकार के मामलों में कमी लाई जा सके. मगर नगर परिषद ने इस बारे कोई कदम नहीं उठाए. उन्होंने बताया कि नगर परिषद के 3 वाहनों सहित निजी होटल के एक अन्य वाहन पर कार्रवाई की गई है. नगर परिषद पर 36 हजार जुर्माना लगाया गया. जबकि शेष जुर्माना निजी होटल पर किया गया है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल की करीब एक तिहाई जनता मधुमेह रोगी, डायबिटीज कैपिटल बन रहा पहाड़ी राज्य

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.