ETV Bharat / city

14 साल की मासूम की जिंदगी बचाने 26 KM भागा दिव्यांग धावक, मदद के लिए उठे सैकड़ों हाथ

author img

By

Published : May 10, 2019, 8:31 AM IST

दौड़ते हुए मैराथन वीरेंद्र सिंह और अरुण

दिव्यांग मैराथन धावक विरेंद्र सिंह ने 14 वर्षीय उर्मिला की किडनी के इलाज के लिए 26 किलोमीटर की दौड़ लगाई

नाहन: दिव्यांग मैराथन धावक विरेंद्र सिंह ने 14 वर्षीय उर्मिला की किडनी के इलाज के लिए 26 किलोमीटर की दौड़ लगाई. डिग्री कॉलेज संगड़ाह के छात्रों और विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों की मौजूदगी में अल्ट्रा मैराथन धावक सुनील शर्मा ने मैराथन को हरी झंडी दिखाई.

ये भी पढ़ें: दिव्यांग वोटरों को मिलेगी पिक एंड ड्राप की सुविधा, चुनाव आयोग ने किया विशेष इंतजाम

रेणुकाजी तक आयोजिक की गई इस चैरिटी रन में राष्ट्रीय स्तर के धावक वीरेंद्र सिंह के साथ भारतीय सेना में कार्यरत अरूण कुमार भी उनके साथ कदम से कदम मिलाकर दौड़े और दोनों ने 2 घंटे 20 मिनट में ये दूरी तय की.
बता दें कि सिरमौर जिला की14 बर्षीय उर्मिला किडनी की बीमारी से जूझ रही है. उर्मिला के इलाज के लिए क्षेत्र के समाजसेवियों ने एक मुहिम शुरू की थी. इस मुहिम के तहत अब तक करीब दो लाख की चंदा राशि एकत्र हो चुकी है. इसके अलावा राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह के छात्रों ने 55 हजार की राशि डोनेशन से जुटा ली है. इसके साथ ही सिरमौर जिला के कई संगठन व आम लोग उर्मिला के इलाज के चंदा जुटाने में लगे हैं.

अंतरराष्ट्रीय स्तर की कई मैराथन में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके सुनील शर्मा द्वारा अगले महीने छात्रा के किडनी ट्रांसप्लांटेशन के लिए सिरमौर चैरिटी रन-3 के नाम से पूरे जिला में मैराथन की जाएगी. इसके अलावा हिमाचल के आधा दर्जन ख्याति प्राप्त लोक गायकों द्वारा नाहन में उर्मिला के लिए चैरिटी शो का भी आयोजन किया जाएगा.

जानकारी देती कॉलेज की छात्रा

ये भी पढ़ें:जीतकर आएंगे तो DU में अंतरराष्ट्रीय स्तर का हॉस्टल बनाएंगे- मनोज तिवारी

दिव्यांग धावकों की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में आठ रजत व कांस्य पदक जीतने के अलावा हाल ही में वीरेंद्र ने कांगड़ा व सोलन में आयोजित ओपन मैराथन में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके हैं.

वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि पहली बार किसी किडनी की बीमारी से पीड़ित बच्चे के लिए की गई अपनी इस चैरिटी रन से वो बेहद उत्साहित हैं. उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि उर्मिला की किडनी का सफल ट्रांसप्लांटेशन उनकी सबसे बड़ी जीत होगी.

Download Link

14 वर्षीय उर्मिला की किडनी के इलाज के लिए 26 किलोमीटर दौड़ा सिरमौर का दिव्यांग धावक बेटा वीरेंद्र 
-अल्ट्रा मैराथन सुनील शर्मा ने चैरिटी रन को दिखाई हरी झंडी 
-2 घंटे 20 मिनट के रिकॉर्ड समय में तय की संगड़ाह से रेणुका जी तक की दूरी
नाहन। 14 वर्षीय उर्मिला की किडनी के इलाज के लिए मैराथन विरेंद्र सिंह द्वारा 26 किलोमीटर की चैरिटी रन की गई। डिग्री कॉलेज संगड़ाह के छात्रों व विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों की मौजूदगी में ख्यातिप्राप्त अल्ट्रा मैराथन सुनील शर्मा द्वारा संगड़ाह में उक्त मैराथन को हरी झंडी दिखाई गई। इस दौरान पीड़ित छात्रा की मां किरण देवी भी मौजूद रही। राष्ट्रीय स्तर के दिव्यांग धावक वीरेंद्र सिंह द्वारा प्रमुख आस्था स्थल रेणुकाजी तक की गई इस चैरिटी रन के दौरान भारतीय सेना में कार्यरत अरूण कुमार भी उनके साथ कदम से कदम मिलाकर दौड़े ओर दोनों ने एक ही समय में दूरी तय की। क्षेत्र के समाजसेवियों 
द्वारा गत शुक्रवार से शुरू की गई उर्मिला को बचाने की मुहिम के तहत अब तक करीब दो लाख की चंदा राशि एकत्र हो चुकी है। राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह के छात्रों द्वारा जहां 55 हजार के करीब डोनेशन जुटाया गया, वहीं सिरमौर जिला के विभिन्न संगठन व आम लोग भी इस बेटी के इलाज के लिए दिल खोलकर चंदा जुटाने में लगे है। अंतरराष्ट्रीय स्तर की कईं मैराथन में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके सुनील शर्मा द्वारा अगले माह छात्रा के किडनी ट्रांसप्लांटेशन के लिए सिरमौर चैरिटी रन-3 के नाम से पूरे जिला में मैराथन की जाएगी। इसके अलावा हिमाचल के आधा दर्जन ख्याति प्राप्त लोक गायकों द्वारा सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में उर्मिला के लिए चैरिटी शो का भी आयोजन किया जाएगा। दिव्यांग धावकों की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में आठ रजत व कांस्य पदक जीतने के अलावा हाल ही में वीरेंद्र कांगड़ा व सोलन में आयोजित ओपन मैराथन में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके हैं। विरेन्द्र सिंह ने कहा कि पहली बार किसी किडनी की बिमारी से पीड़ित बच्चे के लिए की गई अपनी इस चैरिटी रन से वह बेहद उत्साहित है। उन्होंने कहा कि उर्मिला की किडनी का सफल ट्रांसप्लांटेशन उनकी सबसे बड़ी जीत होगी। इतना कहने के बाद वह भावुक होकर रोते नजर आए। विरेन्द्र के साथ उक्त प्रोमो रन में सहयोग करने वाले संगड़ाह के साथ लगते गांव बोरली के सेना में कार्यरत अरूण ने भी 2 घंटे 20 मिनट के रिकॉर्ड समय में उक्त दूरी तय की। 
Video Also Attached
बाइट : वीरेंद्र सिंह, धावक
बाइट : संगडाह कॉलेज छात्रा 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.